लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश STF की नींव रखने वाले 1966 बैच के IPS अजय राज शर्मा का 80 साल के उम्र में निधन ,अजय राज शर्मा दिल्ली पुलिस कमिश्नर भी रह चुके है उन्हें मौजूदा गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी यूपी से दिल्ली ले गए थे IPS अजय राज शर्मा ने ही UP में एनकाउंटर की शुरूआत की थी पहली बार उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर चंबल के डाकुओं का एनकाउंटर IPS अजय राज शर्मा के ही नेतृत्व में हुआ था जिसके बाद इसी IPS के नेतृत्व में STF का गठन किया गया जब श्री प्रकाश शुक्ल ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को मारने की सुपारी ली थी वह मूलरूप से मिर्जापुर के रहने वाले बहुत मिलनसार अफ़सर थे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से इन्होंने ग्रेजुएशन किया था वह BSF में DG रैंक से रिटायर हुए थे काफ़ी समय से बीमार चल रहे थे।
मानवी मीडिया परिवार कि ओर से शत् शत् नमन्
*🙏💐विनम्र श्रद्धांजलि*