नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : भारत सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को AI Apps और प्लेटफॉर्म को लेकर जरूरी सर्कुलर जारी किया है। जारी आदेश में सरकारी कर्मचारियों से कहा कि कई कर्मचारी ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप में AI Apps (जैसे ChatGPT, DeepSeek आदि) का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस वजह से भारत सरकार के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट और डेटा पर बड़ा खतरा बन सकता है।
AI Apps को लेकर जारी सर्कुलर में कहा कि AI Apps और टूल्स को सरकारी कंप्यूटर, लैपटॉप और डिवाइस में इस्तेमाल करने को नजर अंदाज करना चाहिए। भारत में ढेरों विदेशी AI Apps मौजूद हैं, जिनमें ChatGPT, DeepSeek और Google Gemini आदि मौजूद हैं। भारत में कई लोग इनका इस्तेमाल अपना काम आसान बनाने के इरादे से करते हैं, इस दौरान उन्हें AI ऐप्स डिवाइस में मौजूद कुछ जरूरी परमिशन को एक्सेस करता है. इसमें वह डेटा और फाइल का भी एक्सेस मांग सकता है।Post Top Ad
Wednesday, February 5, 2025
ऑफिस मेेें ना करें इस्तेमाल केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी चेतावनी
Post Top Ad
Author Details
.