मिडिल क्लास को बड़ी राहत इतनी आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 1, 2025

मिडिल क्लास को बड़ी राहत इतनी आय पर अब नहीं लगेगा टैक्स,

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025 के बजट में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब सालाना 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगेगा। यह बदलाव नई टैक्स व्यवस्था के तहत किया गया है, जिसके पहले 7 लाख रुपये की आय पर टैक्स छूट दी जा रही थी।

सीतारमण ने कहा कि अब 24 लाख रुपये की आय पर 30 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा, जबकि 15-20 लाख रुपये की आय पर 20 फीसदी टैक्स और 8-12 लाख रुपये की आय पर 10 फीसदी टैक्स लगेगा। वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75,000 रुपये पर ही बरकरार रखा गया है।

मिडिल क्लास के लिए यह घोषणा एक बड़ी राहत साबित हुई है, क्योंकि अब यदि किसी व्यक्ति की सालाना आय 12 लाख रुपये तक है, तो उसे कोई भी टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, यदि आय 12 लाख रुपये से एक रुपये भी अधिक होती है, तो उस पर टैक्स लागू होगा।

Post Top Ad