भाजपा में शामिल हुए AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 1, 2025

भाजपा में शामिल हुए AAP से इस्तीफा देने वाले 8 विधायक

नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले सभी 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीयउपाध्यक्ष बैजयंत पांडा और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की मौजूदगी में इन्होंने बीजेपी का दामन थामा।


जिन आप विधायकों ने कल आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दिया, उनमें पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल, जनकपुरी से राजेश ऋषि, त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया, महरौली से नरेश यादव और मादीपुर से गिरिश सोनी शामिल हैं। इन सभी 8 विधायकों ने आज बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बैजयंत पांडा ने कहा, आज बहुत ऐतिहासिक दिन है क्योंकि दिल्ली चुनाव से महज कुछ दिन पहले ही इतनी बढ़ी संख्या में नेता आप-दा से मुक्ति पा गए हैं और दिल्ली की मुक्त होने की बारी है। उन्होंने कहा, 10 साल से झूठे वादे कर आप-दा थोपा हुआ है दिल्ली पर। जो लोग विश्वास कर इनके साथ थे, वे भी अब साथ छोड़ रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।

वहीं एक अन्य विधायक गिरीश सोनी ने इस्तीफा देते हुए कहा था, काफी समय से आम आदमी पार्टी में जो गतिविधियां चल रही हैं। वह हमेशा आलोचना का विषय बनकर एक सवालिया निशान उठाती है जैसे शीशमहल। क्या इसके बाद हम सच में आम आदमी हैं। इन सभी विषयों से आघात होकर आज मैं आम आदमी पार्टी की समस्त जिम्मेदारियों से निवृत होकर आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Post Top Ad