सलमान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 के खिलाफ एक्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2025

सलमान खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 6 के खिलाफ एक्शन

बिलासपुर (मानवी मीडिया): न्यायधानी के सरकण्डा थाना क्षेत्र में रविवार रात हुई चाकूबाजी की घटना में 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने छट्ठी कार्यक्रम के दौरान 3 लोगों से आपसी विवाद के चलते मारपीट और चाकू से हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया था।

सरकण्डा के अशोक नगर मुरूम खदान निवासी ओमप्रकाश मानिकपुरी उर्फ गब्बर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह रात में करीब 9.30 बजे खाना खाकर घर के बाहर खड़ा था, तभी मोहल्ले का संजू दौड़ते हुए आया और बताया कि पप्पू साहू के घर छट्ठी कार्यक्रम के दौरान श्रवण साहू और मुन्नू खान लोगों से झगड़ा विवाद हो रहा है।

ओमप्रकाश ने मौके पर जाकर देखा तो श्रवण साहू को उक्त 7 आरोपी मिलकर लात मुक्के डंडे से मारपीट कर रहे थे। ओमप्रकाश ने मारपीट को रोकने की कोशिश की, तो रिंकू खान ने पीछे से पकड़ा और मुन्नू खान ने उनकी हत्या करने के नियत से चाकू निकालकर पेट में ताबड़तोड़ वार कर चोट पहुंचाया, इसी बीच पीछे से भी किसी ने उनके सिर पर डण्डे से वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल होकर गिर गया।

प्रार्थी ओमप्रकाश ने शिकायत में यह भी कहा कि सभी 7 आरोपियों ने एक राय होकर श्रवण साहू और उन्हें हत्या करने के नियत से मारपीट और चाकू से हमलाकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम हैं: मुन्नू खान, रिंकू खान, अकबर खान, असरफ खान, सलमान खान, खिजाम खान, सहाजद खान।

चाकूबाजी की घटना में घायल हुए तीनों लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Post Top Ad