लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स, ने थाना मानपाड़ा डांेबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-1349/2024 धारा 64(2)(आई), 64(2)(एम), 123, 79, 351(2) बी0एन0एस0 व 4/6/12 पाक्सो एक्ट-2012 में वांछित अभियुक्त जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार।
दिनांक 04-01-2025 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को थाना मानपाड़ा डांेबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-1349/2024 धारा 64(2)(आई), 64(2)(एम), 123, 79, 351(2) बी0एन0एस0 व 4/6/12 पाक्सो एक्ट-2012 में वांछित अभियुक्त को जनपद सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
अभियुक्त का विवरणः-
1- संदीप कुमार पुत्र बालजी निवासी मरवटिया कुर्मी, थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः-
ग्राम मरवटिया कुर्मी, थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 04.01.2025 समय लगभग 19ः35 बजे।
थाना मानपाड़ा डांेबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-1349/2024 धारा 64(2)(आई), 64(2)(एम), 123, 79, 351(2) बी0एन0एस0 व 4/6/12 पाक्सो एक्ट-2012 से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप कुमार की गिरफ्तारी हेतु महाराष्ट्र पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 से सहयोग मांगा गया, जिसपर पुलिस उपाधीक्षक श्री धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में श्री सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 04-01-2025 को श्री सत्य प्रकाश सिंह निरीक्षक, मु0आ0 चन्द्रभूषण सिंह, मु0आ0 गुंजन कुमार सिंह, मु0आ0 गौरव प्रताप सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई गोरखपुर एवं पीएसआई गणेश भावड़ थाना मानपाड़ा डोंबिवली, थाणे शहर, महाराष्ट्र पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना संकलन किया जा रहा था कि इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना मानपाड़ा डांेबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र में पंजीकृत मु0अ0सं0-1349/2024 धारा 64(2)(आई), 64(2)(एम), 123, 79, 351(2) बी0एन0एस0 व 4/6/12 पाक्सो एक्ट-2012 से सम्बन्धित अभियुक्त संदीप कुमार ग्राम मरवटिया कुर्मी में मौजूद हैं, यदि शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम व महाराष्ट्र पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त को उक्त स्थान से गिरफ्तार कर लिया गया।
विस्तृत पूछताछ एवं विवेचनात्मक कार्यवाही थाना मानपाड़ा डांेबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कपिलवस्तु, जनपद सिद्धार्थनगर में दाखिल किया गया। ट्रॉजिट रिमाण्ड एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही थाना मानपाड़ा डांेबिवली, जिला थाणे शहर, महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की जा रही है।