UPSTF ने 25 हजार का इनामी अपराधी सरफराज को किया गिरफ्तारगिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2025

UPSTF ने 25 हजार का इनामी अपराधी सरफराज को किया गिरफ्तारगिरफ्तार

लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स,ने वर्ष 2016 से फरार मु0अ0सं0 226/2016 धारा 395/397/412 भादवि थाना बहजोई जनपद सम्भल एंव अ0सं0 636/2024 धारा 305बी/62/221/132/109(1)/3(5) बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना भारत नगर नई दिल्ली में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोशित षातिर अपराधी सरफराज गिरफ्तार।

दिनांक 18-01-2025 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को जनपद बहजोई थाना सम्भल क्षेत्र से वर्ष 2016 से फरार मु0अ0सं0 226/2016 धारा 395/397/412 भादवि थाना बहजोई जनपद सम्भल एंव अ0सं0 636/2024 धारा 305बी/62/221/132/109(1)/3(5) बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना भारत नगर, नई दिल्ली में वांछित रू0 25,000/- का पुरस्कार घोशित शातिर अपराधी सरफराज को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुददीन नि0 मौ0 पहलवान कालोनी मस्जिद के पास, हुमायॅूनगर थाना लिसाडी गेट, जनपद मेरठ।

गिरफ्तारी का स्थान दिनंाक व समय-

दिनाक-18-01-2025, समय-21ः05, बजे स्थान-बहजोई सम्भल रोड रेलवे क्रासिंग, थाना बहजोई जनपद सम्भल।

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

दिनंाक 18-01-2025 को एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ से निरीक्षक  सुनील कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक  जयवीर सिंह, हेड कान्सगण रकम सिंह, प्रदीप धनकड, आकाशदीप, रोमिश तोमर की टीम अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से जनपद सम्भल क्षेत्र में मामूर थी। एसटीएफ टीम बहजोई रेलवे स्टेशन के पास पहॅुची तो मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि थाना बहजोई, जनपद सम्भल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/16 धारा 395/397/412 भादवि में वांछित अपराधी सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुददीन नि0 मौ0 पहलवान कालोनी मस्जिद के पास हुमायॅूनगर, थाना लिसाडी गेट, जनपद मेरठ कहीं जाने की फिराक मे सम्भल रोड रेलवे क्रासिंग पर खडा है। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पहुँच कर मुखबिर की निषादेही पर आवष्यक बल प्रयोग कर उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज उपरोक्त से की गयी संक्षित पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आये हैं-

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है तथा घटनाओं को अन्जाम देने के बाद यह अपराधी अपनी पहचान छिपाने के लिए अलग-अलग नाम बदलकर रह रहा था।

पहले यह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दुकानो का शटर फाड़कर चोरी की घटनाओं को अन्जाम देता था।

उसके बाद अपने साथी इमरान नि0 लिसाडी गेट, मेरठ एंव गुलफाम नि0 घोसीपुर, मेरठ से चोरी के चार पहिया वाहनो को डेढ़ लाख रूपयें प्रति वाहन खरीदकर पटना बिहार में लवली नामक महिला को ढाई लाख रूपये में प्रति वाहन बेच देता था।

दिनंाक 29-03-2016 को इसने अपने साथी इमरान काना नि0 ढबाई नगर, नौंचदी मेरठ व फरमान निवासी खोडा, गाजियाबाद के साथ मिलकर थाना बहजोई क्षेत्रान्तर्गत तीर्थ यात्रियों की बस को ओवरटेक कर यात्रियों से जेवरात व नकदी की लूटपाट किये जाने की घटना को अन्जाम दिया गया था।

दिनंाक 08-10-2024 को उक्त अपराधी अपने साथियों के साथ थाना भारत नगर, नई दिल्ली क्षेत्रान्तर्गत क्रेटा गाड़ी में संदिग्ध हालत में मिले थे, जिन्हे पुलिस द्वारा टोका गया तो इन्होने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर फरार हो गये थे।

सरफराज पुत्र सलीम उर्फ शहाबुददीन का आपराधिक इतिहास

क्र0सं0 मु0अ0स0 धारा थाना जनपद

1 153/16 411/420/468/ 471 भादवि नौंचदी मेरठ

2 154/16 414 भादवि नौंचदी मेरठ

3 163/07 384/420/504/506 भादवि नौंचदी मेरठ

4 03/22 279/338/427 भादवि मवाना मेरठ

5 117/17 379/411 भादवि रेलवे रोड मेरठ

6 173/17 4/25 आर्म्स एक्ट रेलवे रोड मेरठ

7 291/18 4/25 आर्म्स एक्ट रेलवे रोड मेरठ

8 15/17 379 भादवि लालकुुर्ती मेरठ

9 44/23 380/411/457 भादवि लालकुुर्ती मेरठ

10 45/23 380/411/457 भादवि लालकुुर्ती मेरठ

11 01/19 2/3 गैगस्टर एक्ट लिसाडी गेट मेरठ

12 610/22 3/5 उ0प्र0 गोवध अधि0 लिसाडी गेट मेरठ

13 1060/17 3/5/8 गोवध अधि0 व 307 भादवि लिसाडी गेट मेरठ

14 30/17 414 भादवि सदर बाजार मेरठ

15 033/17 414 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट सदर बाजार मेरठ

16 562/16 392/411 भादवि सदर बाजार मेरठ

17 226/16 395/397/412 भादवि बहजोई सम्भल

18 636/24 305बी/62/221/132/109(1)/3(5) बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट भारत नगर नई दिल्ली

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना बहजोई, जनपद सम्भल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 226/2016 धारा 395/397/412 भादवि में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad