लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स, नेअन्तर्राज्यीय स्तर पर प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्करी करने वाले गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार, उसके कब्जे से 528 जिन्दा कछुए बरामद
दि0-05-01-2025 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को इटावा मेें प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्तरी करने वाले 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 528 जिन्दा कछुए बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः
गिरेन्द्र सिंह उर्फ गौरव शाक्य पुत्र रामसेवक निवासी नगला जैंनखा, पोस्ट दिलीपपुर कलेई, थाना विछवा, तहसील कुरावली, जनपद मैनपुरी। उम्र लगभग 32 वर्ष।
बरामदगीः-
1- 01 अदद मोबाइल फोन सैमसंग
2- 01 अदद आधार कार्ड
3- 01 अदद एटीएम कार्ड
4- 01 ड्राईविंग लाइसेन्स
5- 01 ट्रक ॅठ27 1371
गिरफ्तारी का दिनांक एवं स्थान/समयः-
दिनंाक 05.01.2025 समय करीब 04ः30।ड बजे बेवर इटावा मार्ग कर्री पुलिया से 02 किमी0 इटावा की ओर।
विगत दिनों से एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 लखनऊ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह, एस0टी0एफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित प्रजाति के कछुओं को इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, से इक्ठठा करके ट्रक में लोड करके इटावा से पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इसी क्रम में उ0नि0 विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताई गयी सूचना पर एस0टी0एफ0 टीम को अवगत कराया गया कि एक व्यक्ति ट्रक से जिसमे कुछ सामान लदा हुआ है सामान के बीच कई बोरो में कछुए लिये मैनपुरी से इटावा की ओर जा रहे है। यदि शीघ्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई कानपुर द्वारा वन क्षेत्राधिकारी रेंज इटावा से समन्वय स्थापित कर मुखबिर की निशादेही पर दि0-05-01-2025 को समय लगभग सूबह 04ः30 बजे बेवर इटावा मार्ग कर्री पुलिया के पास इटावा की ओर एक ट्रक ॅठ27 1371 से एक व्यक्ति को मय ट्रक के गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 17 बोरो में 528 जिन्दा प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए बरामद हुए है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रक चलाता है। नोयडा से त्रिवेणी कम्पनी का इलैक्ट्रिक सामान ट्रक में लोड करके पश्चिम बंगाल जा रहा था। रास्ते में उसकी बात गजेन्द्र कंजड निवासी मुस्तफाबाद शिकोहाबाद के माध्यम से मनोज व धर्मेन्द्र से हुई। ये सभी लोग कछुओ की तस्करी का काम करते हैं। गजेन्द्र उपरोक्त ने कहा कि पश्चिम बंगाल जा रहे हो तो मेरे कछुओ की बोरी लेते जाओ, जिसका वह 60000/- रूपये भाडा देगा। जिसमें 25000/- रूपये गजेन्द्र ने उसके खाते में डाल दिये थे। बाकी का भाड़ा पश्चिम बंगाल में मिलता। कछुओ की 17 बोरी ट्रक में पूर्व से लदे सामान के बीच लोड करके कुरावली मैनपुरी से पश्चिम बंगाल के लिये निकल रहा था।
गजेन्द्र कंजड़ निवासी उपरोक्त, मनोज व धर्मेन् की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा-2, (16ख) 9, 39, 48, 498, 50, 51, 57 व भा0 वन अधि0 की धारा 52क, के अर्न्तगत क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेेंज वन प्रभाग, इटावा के सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेेंज वन प्रभाग, द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
-----