हापुड़ (मानवी मीडिया): हापुड़ जिले में शुक्रवार सुबह घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (NH-9) पर कई वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के अनुसार, हादसा सुबह करीब 7:30 बजे थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली बॉर्डर के पास काली नदी पुल पर हुआ। मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक मारुति ईको अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस टक्कर में इमरान पुत्र इकबाल और हीना पत्नी इकबाल घायल हो गए
कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी एक-दूसरे से टकरा गईं। दुर्घटना में एक पिकअप, एक आर्टिका, एक मारुति वैन और एक स्विफ्ट कार भी शामिल हैं।पुलिस के मुताबिक, पीछे से टकराने वाली गाड़ियों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को तुरंत हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू रूप से बहाल कराया। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।