IAS अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवा विस्तार; मुख्यमंत्री योगी के खास - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2025

IAS अरुणवीर सिंह को मिला 7वां सेवा विस्तार; मुख्यमंत्री योगी के खास

लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास IAS अरुणवीर सिंह को छह माह का सेवा विस्तार दिया गया. यमुना अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह को अरुणवीर सिंह को 7वीं बार सेवा विस्तार दिया गया है. इसके साथ ही अरुणवीर सिंह 30 जून 2025 तक यीडा और जेवर एयरपोर्ट के सीईओ बने रहेंगे. औद्योगिक विकास विभाग ने कार्यकाल बढ़ाने का आदेश जारी किया है.

आईएएस अफसर अरुणवीर सिंह पीसीएस से प्रमोट होकर आईएएस हुए थे. औद्योगिक विकास विभाग की ओर से आदेश जारी करके अब उनको 7वीं बार सेवा विस्तार दे दिया गया है. आईएएस अधिकारी होने के बाद उनको पहली पोस्टिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर द हैंडीक्राफ्ट एंड हैंडलूम एक्सपोर्ट्स कॉर्पोरेशन नोएडा में मिली थी. इसके बाद भी कुछ समय तक वेटिंग में रहे और तीसरी पोस्टिंग एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स गौतम बुध नगर में मिली.

गाजियाबाद में उन्हें चौथी पोस्टिंग एडिशनल कमिश्नर एनसीआर बोर्ड की मिली. इसके बाद अरुणवीर सिंह यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के एडिशनल सीईओ बने. अगली पेस्टिंग भी सीईओ यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी की रही. इसके बाद एडिशनल सीईओ नोएडा के तौर पर तैनात किए गए. फिर एक्सप्रेस-वे और नोएडा अथॉरिटी दोनों की जिम्मेदारी बतौर सीईओ उनको दी गई.

सेवानिवृत्ति से पहले एडिशनल सीईओ नोएडा सीईओ यमुना एक्सप्रेसवे, आईडीसी और सीईओ नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी काम दिया गया. इसके बाद भी रिटायर हो गए. रिटायरमेंट के बाद उन्हें तीन बार छह-छह महीने का एक्सटेंशन मिल चुका है. इसी पोस्टिंग पर अब सातवीं बार एक्सटेंशन दिया गया है.

Post Top Ad