जालंधर (मानवी मीडिया): जालंधर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में पंजाब, हरियाणा और मुंबई में लगातार 72 घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान गुरुग्राम, पंचकूला, जींद, मोहाली और मुंबई सहित 11 जगहों पर कार्रवाई की गई। ईडी ने व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज और बिग बॉय टॉयज समेत छह कंपनियों से दो लग्जरी कारें और 3 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।
ईडी ने सोमवार रात को इस कार्रवाई की जानकारी दी। उनके अनुसार, 17 से 20 जनवरी तक चली इस छापेमारी में व्यूनाउ इंफ्राटेक लिमिटेड, बिग बॉय टॉयज, मंडेशी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, प्लैंकडॉट प्राइवेट लिमिटेड, बाइटकैनवास एलएलपी, स्काईवर्स, स्काईलिंक नेटवर्क और इनसे जुड़ी अन्य संस्थाओं के कार्यालयों और आवासीय परिसरों को खंगाला गया।
ईडी द्वारा जारी जानकारी में अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला किस विशिष्ट अपराध से जुड़ा है और किन व्यक्तियों के खिलाफ जांच की जा रही है। हालांकि, इतनी बड़ी कार्रवाई और कई राज्यों में एक साथ छापेमारी से पता चलता है कि यह मामला काफी गंभीर है और इसमें बड़ी मात्रा में वित्तीय अनियमितता शामिल होने की आशंका है। ED की आगे की जांच से ही इस मामले के और पहलुओं का पता चल पाएगा।