CHC देवा जनपद बाराबंकी बना भ्रष्टाचार का अड्डा* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 22, 2025

CHC देवा जनपद बाराबंकी बना भ्रष्टाचार का अड्डा*

 लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी से लगभग 30 किलोमीटर पर CHC  देवा जनपद बाराबंकी बना भ्रष्टाचार का अड्डा*

सरकारी डॉक्टर  शालिनी वर्मा खोले हैं अपनी दुकान ऑनलाइन मरीजों को प्रोडक्ट दिखाते हैं ऑनलाइन पैसा लेते हैं योगी जी को इन डॉक्टरों का शायद प्रमोशन करना चाहिए और इन लोगों को एक-एक दुकान खोल कर दे देनी चाहिए क्योंकि यह लोग सरकार का रेवेन्यू बढ़ा सकते हैं


 लेकिन हकीकत में उत्तर प्रदेश के कथित रामराज की हकीकत दिखाते हैं यह  अस्पताल में तैनात डाक्टर शालिनी वर्मा

 आपको बताते चलें सीएससी सुपरीटेंडेंट राधेश्याम गौड़ की छत्रछाया में फल फूल रहा जनता को लूटने का व्यापार अधीक्षक के कमरे के सामने बना है दूसरा कमरा जहां पर होती है आंखों की जांच और बाकायदा मरीजों को लूटा जाता है बकायदा ऑनलाइन प्रोडक्ट चश्मा दिखाए जाते डॉ शालिनी वर्मा के द्वारा  और बाकायदा ऑनलाइन पैसा भी लेते हैं अगर आपके पास ऑनलाइन पैसा नहीं है तो कैश भी डॉ शालिनी वर्मा जी ले लेती हैं 

*यह है भ्रष्टाचार और कथित रामराज की हकीकत*

डॉ शालिनी वर्मा सूत्रों के अनुसार रिटायर्ड आईएएस की बहू है और एक सचिवालय कर्मचारी की पत्नी है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

Post Top Ad