पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में किया रोड शो - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 8, 2025

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में किया रोड शो


विशाखापत्तनम : (
मानवी मीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में रोड शो किया। इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ लोग ही लोग नजर आए। लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश की। रोड शो के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण मौजूद थे। नरेंद्र मोदी वायु सेना के विमान से विशाखापत्तनम पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल एस अब्दुल, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने उनका स्वागत किया। 

इसके बाद नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। सीएम नायडू ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह दिन आंध्र प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। प्रधानमंत्री ने 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। विशाखापत्तनम में आंध्र यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह आंध्र प्रदेश के लिए बड़ा दिन है। ग्रीन एनर्जी पहल और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं। हमारी सरकार आंध्र प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए खर्च कर बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन हब 

पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम के पास पुदीमढाका में 1 लाख 85 हजार करोड़ रुपए की अत्याधुनिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की ग्रीन हाइड्रोजन हब परियोजना की आधारशिला रखी। इसकी शुरुआत एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और आंध्र प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास निगम (एनआरईडीसीएपी) के बीच सहयोग से हुई है। यह गंगावरम बंदरगाह के पास 1,200 एकड़ में बनेगा। यहां ग्रीन अमोनिया, मेथनॉल और यूरिया सहित ग्रीन रसायनों का उत्पादन होगा। इससे 2032 तक लगभग 57,000 नौकरियां पैदा होंगी। पीएम ने 4,593 करोड़ रुपए की लागत वाली 10 सड़क निर्माण एवं विस्तार परियोजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने 6,028 करोड़ रुपए की लागत वाली छह रेलवे परियोजनाओं की भी आधारशिला रखी। नरेंद्र मोदी ने तिरुपति जिले में 2139 करोड़ रुपए की लागत वाले कृष्णापटनम औद्योगिक पार्क (केआरआईएस) शहर की आधारशिला रखी। यह पार्क 2,500 एकड़ में तैयार होगा। इससे 50,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Post Top Ad