नई दिल्ली (मानवी मीडिया)गजब खेल चौंकाने वाला कोई सोच नहीं सकता था की सरकारी कर्मचारी मारे मारे फिरेंगे, एक समय था की सरकारी कर्मचारीयों पर हाथ उठाने पर लोग डरते थे , आनंद विहार ,कश्मीरी गेट और मेरठ के बस अड्डों पर कोहली ग्रुप का कब्जा , पहली बार सरकारी रोडवेजो से प्राइवेट बसों का आवागमन,
हमारे देश में दो तरह के लोग रहते हैं एक विज्ञान पर दूसरा भगवान और अल्लाह पर विश्वास करते हैं , विज्ञान वाले हमेशा सुरक्षित यात्रा करना चाहते हैं ,जबकि भगवान और अल्लाह पर विश्वास करने वाले कहते कि हैं जो लिखा होगा वह होगा लिखा होगा तो मारेंगे नहीं लिखा होगा तो नहीं मारेंगे , क्योंकि लगभग 2 सालों में 200 से ज्यादा लोग बसों में जलकर मर चुके हैं , लोगों का मानना है कि प्राइवेट बसों में यात्रा सुरक्षित नहीं होती है ,जब सरकारी बसों में सुरक्षित यात्रा होती है , लेकिन मजबूरी में यात्री प्राइवेट बसों से यात्रा करते हैं
, सरकारी बसें खरीदी नहीं जा रही है जानबूझकर, क्योंकि एक बड़े मंत्री के बेटे का कोहली ग्रुप में हिस्सेदारी है ,इसलिए कश्मीरी गेट ,आनंद विहार और मेरठ बस स्टैंडों से प्राइवेट बसें चल रही है, सरकारी बसें बाहर की जा रही हैं ,इतना ही नहीं रोडवेजो के अंदर प्राइवेट वाले सरकारी चालक परिचालक को दौड़ा-दौड़ा कर हमला कर रहे हैं , इन रोडवेडों से इंटरसिटी स्मार्ट बसों का संचालन हो रहा है जो कोहली ग्रुप का है ,आने वाले समय में पूर्ण रूप से कश्मीरी गेट .आनंद विहार और मेरठ के रोडवेडों पर सरकारी बसों पर प्रतिबंध लग जाएगा और भी कई रोडवेज कोहली ग्रुप में आने वाले हैं ,किसी सरकारी कर्मचारी की हैसियत नहीं कि रोडवेज के अंदर विरोध करें सके , प्राइवेट बसें कैसे रोडवेज के अंदर से सवारियां भर रही हैं ।