शाहजहांपुर (मानवी मीडिया) बुलेट से जा रहे सिपाही शाहरुख हसन की रास्ते में मांझे से कटकर हुई मौत। चाइनीज मांझे से सिपाही की मौत की सूचना पर डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह एवं एसपी मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित होने के बाबजूद भी जिले में खुले आम धड़ल्ले से बिक रहा है चाइनीज मांझा। चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज की घटना। बाइक की स्पीड तेज थी। सिपाही ने गर्दन में मांझा फंसते ही ब्रेक मारा, लेकिन तब तक *गर्दन कट* गई थी।
राहगीर सिपाही को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सिपाही अमरोहा का रहने वाला था, उसकी अभियोजन सेल में तैनाती थी। प्रत्यक्षदर्शी सुमित दीक्षित ने बताया कि मैं दुकान के सामने खड़ा था तभी एक तरफ पतंग कटकर आई। मांझा सिपाही की गर्दन में लिपट गया, बच्चे ने दूसरे छोर से मांझा खींच लिया। सिपाही ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी *पूरी गर्दन कट गई।* सिपाही बाइक से नीचे सड़क पर गिर पड़ा, कुछ सेकेंड में उसकी मौत हो गई।Post Top Ad
Saturday, January 11, 2025
प्रतिबंधित चाइनीस मांझे से। सिपाही की गर्दन कटी, हुई मौत*
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.