नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक बार फिर से अपने विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरी हैं। योगराज ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार गुस्से में आकर कपिल देव को मारने की धमकी दी थी और बंदूक लेकर उनके घर भी पहुंच गए थे।
योगराज ने बताया कि जब कपिल देव ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर कर दिया था, तब वे बेहद गुस्से में थे। उन्होंने अपनी पत्नी से कहा था कि वे कपिल देव को सबक सिखाएंगे। इसके बाद उन्होंने अपनी पिस्तौल लेकर कपिल देव के घर पहुंच गए थे। योगराज ने आगे बताया कि कपिल देव जब अपनी मां के साथ घर से बाहर आए तो उन्होंने उन्हें कई गालियां दीं और धमकी दी कि उन्होंने जो किया है, उसकी कीमत उन्हें चुकानी होगी।
योगराज ने आगे बताया कि उन्होंने कपिल देव की मां के चलते गोली नहीं चलाई थी। योगराज ने आगे कहा, ‘मैंने उससे (कपिल) से कहा कि ‘मैं तुम्हारे सिर में गोली मारना चाहता हूं, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा क्योंकि तुम्हारी एक बहुत ही पवित्र मां है, जो यहां खड़ी है’। इसके बाद योगराज अपनी पत्नी के साथ लौट आए।योगराज सिंह का यह खुलासा क्रिकेट जगत में सनसनी फैलाने वाला है। योगराज सिंह अक्सर ही अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने कई बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड और अन्य खिलाड़ियों पर आरोप लगाए हैं।