लखनऊ (मानवी मीडिया ) आगामी महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 मार्गो तथा उन मार्गों में पड़ने वाले जनपद एवं सीमावर्ती जनपदों को मिलाकर प्रयागराज के चारों तरफ अभेद्य सुरक्षा का एक चक्रव्यूह बनाए जाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद प्रयागराज को जोड़ने वाले सभी 07 सड़क मार्गो तथा उन मार्गों पर पड़ने वाले 08 जनपदों में आने-जाने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग एवं फ्रिस्किंग किए जाने के लिए *कुल 102 मोर्चे* बनाए गए हैं जिनमे कुल *1026 पुलिसकर्मियों* (इनमें 71 निरीक्षक, 234 उपनिरीक्षक, 645 आरक्षी/मुख्य आरक्षी एवं 76 महिला आरक्षी शामिल है) एवं *113 होमगार्ड/पीआरडी* के जवान तथा *03 सेक्शन PAC* को नियुक्त किया गया है । इसके अतिरिक्त कुल *05 वज्र वाहन, 10 ड्रोन एवं 04 एंटी सबोटाज टीम* (AS Check Team) द्वारा 24 घण्टे इन मार्गों की निगरानी की जा रही है । महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस कृतसंकल्पित है ।
प्रयागराज को जोड़ने वाले 07 मार्गो तथा उन मार्गों में पड़ने वाले 08 जनपद के द्वारा लगाए गए मोर्चे, वज्र वाहन, एंटी सबोटाज टीम तथा पुलिसकर्मियों द्वारा की जाने वाली चेकिंग से सम्बन्धित फ़ोटो/वीडियो को दिए जा रहे गूगल ड्राइव लिन्क के माध्यम से देखा जा सकता है ।https://drive.google.com/drive/folders/1Kukr922JL472lxv2KW3-yHBZN5nh2pbK?usp=drive_link