गाजा (मानवी मीडिया): गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच जारी जंग अब रुक सकती है। जानकारी के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बन गई है। बुधवार को संघर्ष विराम समझौता होने की घोषणा के साथ ही गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध अब खत्म हो सकता है। बता दें कि इस डील के तहत इजरायल के बंधकों की भी रिहाई होगी जिन्हें अक्टूबर 2024 में हमास ने बंधक बना लिया था और गाजा में छिपा रखा है। लेकिन इजरायल और हमास किन शर्तों पर सहमत हुए हैं? ये समझौता कब से शुरू होगा? वे बंधक कैसे रिहा होंगे जो हमास की कैद में हैं? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस एक्सप्लेनर में
कब से होगा सीजफायरजानकारी के मुताबिक, इजरायल और हमास के बीच गाजा में सीजफायर का समझौता रविवार 19 जनवरी की तारीख से लागू होगा। कतर की राजधानी दोहा में इसे लेकर कई हफ्तों से वार्ता की जा रही थी। बुधवार की रात इस समझौते की घोषणा की गई है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि समझौते के विवरण को जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
क्या-क्या हैं समझौते की शर्तें
इजरायल और हमास के बीच हुए समझौते में हमास की ओर से चरणबद्ध तरीके से बंधकों की रिहाई, इजराइल में सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा में विस्थापित हजारों लोगों को वापस लौटने की अनुमति देना शामिल है। समझौते के तहत गाजा क्षेत्र में अत्यंत आवश्यक मानवीय सहायता भी पहुंचाई जाएगी।
कब और कैसे रिहा होंगे बंधक
इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का पहला फेज कुल 42 दिनों का हो सकता है। हमास की शर्त ये है कि सीजफायर डील के पहले चरण में इजराइली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे अपने इलाके में चली जाएगी। सीजफायर डील के पहले फेज में हमास 33 बंधकों को रिहा कर सकता है, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। उधर इजराइल इसके एवज में 250 फिलिस्तीन कैदियों को छोड़ेगा। इसके 15 दिन बाद हमास बाकी बंधकों को रिहा करेगा। इस बीच दोनों पक्ष स्थायी सीजफायर पर बात करेंगे