प्रयागराज (मानवी मीडिया): महाकुंभ में एक युवती फूल माला बेचते हुए सोशल मीडिया पर छा गई हैं। उनकी सुंदरता और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है, और उनकी तुलना विश्व प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा से की जा रही है।
एक इंस्टाग्राम यूजर ने मेले के दौरान इस युवती से बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवती बताती हैं कि वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हैं और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करती हैं। जब उनसे कहा गया कि अब तो वह फेमस हो जाएंगी, तो उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। बातचीत के दौरान ही वह बीच में चली गईं, जिसके चलते उनका नाम पता नहीं चल सका है।
युवती की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं, और लोग उनकी सुंदरता की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। कई लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उन्हें “बेहद सुंदर” बताया जा रहा है।इस घटना से पहले, हर्षा रिछारिया नामक एक महिला की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिन्हें “खूबसूरत साध्वी” कहा जा रहा था। हालांकि, बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि वह साध्वी नहीं हैं और न ही उन्होंने संन्यास लिया है। उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड से हैं और करीब 2 सालों से अध्यात्म से जुड़ी हुई हैं। हर्षा खुद को आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या बताती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने बताया कि इस “नई पहचान” को पाने के लिए उन्होंने सबकुछ छोड़ दिया था।