अब तक के मुख्य सक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2025

अब तक के मुख्य सक्षिप्त समाचार


 ➡️➡️लखनऊ (मानवी मीडिया) ➡️गोरखपुर- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ के दौरे पर हैं  दौरे दूसरे दिन सुबह पूजा अर्चना,गौ सेवा कर गोरखनाथ मंदिर में सुबह  जनता दर्शन लगाया दूसरा से आए पीड़ितों की शिकायतें सुनकर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

➡️प्रयागराज- महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे गौतम अदाणी, उद्योगपति गौतम अदाणी आज महाकुंभ में पहुंचेंगे, महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचे गौतम अदाणी, अपनी यात्रा में इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा करेंगे, त्रिवेणी में पूजन के बाद,बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे

➡️कानपुर- जालौन से गोवंश मांस लेकर कानपुर आ रहे आरोपी गिरफ्तार, सूचना मिलते ही पुलिस ने ओफ़सी आर्डिनेंस फैक्ट्री से पकड़ा, अरमापुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया है गिरफ्तार, कब्जे से करीब डेढ़ कुंटल गोवंश मांस बरामद हुआ है, दोनों आरोपी उन्नाव के रहने वाले, पुलिस जांच में जुटी, जनपद के अरमापुर थाना क्षेत्र की है पूरी घटना

➡️आगरा- एसीपी लोहामंडी के नेतृत्व में वाहन चोरों से पुलिस की मुठभेड़, चेकिंग के दौरान पुलिस को देखते ही चोरों ने की फायरिंग , जवाबी फायरिंग में एक चोर के पैर में लगी गोली, घायल, आरोपी अस्पताल में भर्ती, दूसरा साथी भी हुआ गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, चोरी की बाइक, कार हुई बरामद, जगदीशपुरा निवासी इकबाल पर दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे, कई वाहन चोरी की वारदातों का हुआ है खुलासा, जनपद में लोहामंडी पुलिस से हुई है मुठभेड़ 

➡️कानपुर - पनकी पुलिस की शातिर अपराधी आरिफ से मुठभेड़, कानपुर कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था फरार , चकमा देकर फरार हुआ था आरिफ उर्फ माठा, चेकिंग के दौरान शातिर की पुलिस से हुई मुठभेड़, आरिफ ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में शातिर अपराधी के पैर में लगी गोली, जिले के थाना पनकी अंतर्गत का है पूरा मामला

➡️शामली - एक लाख का इनामी कुख्यात अरशद मारा गया, अरशद के 3 साथी बदमाश भी इनकाउंटर में ढेर, UPSTF मेरठ यूनिट, शामली पुलिस से मुठभेड़, STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार को गोली लगी है, इलाज के लिए मेदांता गुरुग्राम भेजे गए है सुनील, मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था अरशद, अरशद के दो साथी मंजीत, सतीश की पहचान हुई, एक अज्ञात बदमाश का इतिहास खंगाला जा रहा, शामली में करनाल बॉर्डर पर हुई थी मुठभेड़, 15 दिन से अरशद & कंपनी को चेस कर थी पुलिस, STF, DIG अजय साहनी के निर्देशन में बड़ी सफलता, STF टीम को SP बृजेश कुमार सिंह लीड कर रहे थे

➡️संभल - संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा का मामला, 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग आज पहुंचेगा संभल, सरकार द्वारा नियुक्त किया गया है न्यायिक जांच आयोग, हिंसा के कारणों की जांच करने निरीक्षण भवन पहुंचेगा , जांच आयोग के अध्यक्ष बने हैं रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा, पब्लिक, अधिकारी, कर्मचारी दे सकते हैं आयोग के सामने बयान

➡️प्रयागराज- 22 जनवरी को महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक, सभी मंत्रियों को आज ही प्रयागराज पहुंचने के निर्देश, 22 जनवरी को सुबह 11 बजे से कैबिनेट की बैठक, संगम में भी डुबकी लगाएंगे योगी सरकार के मंत्री, कैबिनेट बैठक में धार्मिक क्षेत्र पर लग सकती है मुहर, 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र का गठन होगा, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में होगी अहम बैठक, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर जिले होंगे शामिल, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही को भी शामिल किया जाएगा

➡️प्रयागराज- यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्टुरेंट खुला, मीडिया सेंटर महाकुंभ प्रयागराज में खुला है, रेस्टुरेंट में उपवास की भी मिलेगी थाली, पम्पकिन नाम के रेस्टुरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक, रेस्टोरेंट के नीचे के तल में रसोई व प्रथम तल पर रेस्टुरेंट, एक साथ 25 लोग बैठकर शाकाहारी भोजन कर सकते हैं, डबल डेकर बस फ़ूड कोर्ट के फाउंडर हैं मनवीर गोदारा, बस के अंदर एवं बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर महाकुंभ की झांकी, कुंभ से संबंधित संबंधित फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा

➡️प्रतापगढ़- पुलिस मुठभेड़ में दो शातिरों को लगी गोली, लालगंज के उधरनपुर नाले के पास हुई मुठभेड़, चेकिंग के दौरान दोनों शातिरों की पुलिस से हुई मुठभेड़, दोनों शातिरों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार हुए, घायल दोनों शातिर ट्रामा सेंटर में कराए गए भर्ती, गंभीर हालत में दोनों शातिर जिला अस्पताल रेफर , सांगीपुर का रामसिंह व अचलपुर का मो. शोएब आरोपी, कई जिलों में दोनों आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं मुकदमें

➡️रायबरेली- लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचला, हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों द्वारा युवक को पहुंचाया गया सीएचसी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, सीसीटीवी के जरिए अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस, बछरावां थाना क्षेत्र के प्रधान ढाबा के पास की घटना

➡️कन्नौज- जिले में नो हेलमेट नो पेट्रोल पर शुरू हुई सख्ती, पूर्ति और परिवहन विभाग ने शुरू किया निरीक्षण, पेट्रोल पंपो पर पहुंच अफसर कर रहे निरीक्षण, बिना हेलमेट पहन पेट्रोल डलवाने वाले को किया वापस, हेलमेट पहनने के फायदे बताकर जागरुक भी किया

हादसे रोकने के लिये डीएम का नो हेलमेट नो पेट्रोल का आदेश

➡️अयोध्या-महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के डायरेक्टर विनोद कुमार का दिल्ली तबादला, वाराणसी से आए विनोद कुमार होंगे अयोध्या एयरपोर्ट के नए डायरेक्टर, अयोध्या पहुंच कर कार्यभार संभाला, संयोग से दोनों का नाम विनोद कुमार, वाराणसी एयरपोर्ट पर सीएनडीएस विभाग के मुखिया थे विनोद कुमार।

➡️लखनऊ-होटल मैरिएट में वक्फ बोर्ड JPC कमेटी की बैठक जारी, JPC की बैठक में एपीसी मोनिका एस गर्ग रहीं मौजूद, 14000 हेक्टेयर में 11000 हेक्टेयर भूमि सरकारी, बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा वक्फ संपत्ति नहीं, प्रमुख सचिव आवास, चकबंदी आयुक्त बैठक में रहे मौजूद, यूपी सरकार ने जेपीसी की बैठक में साक्ष्य प्रस्तुत किए, रिपोर्ट का मौलानाओं और शिया वक्फ बोर्ड ने विरोध किया

➡️लखनऊ-मतदाता जागरूकता के लिए 23 जनवरी को वॉकथान, 23 जनवरी को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से होगी शुरुआत, स्वीप योजना अंतर्गत राज्य स्तरीय वॉकथान का आयोजन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी  दिलायेंगे मतदाता शपथ, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने दी जानकारी, वॉकथान में लगभग 1500 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे

➡️प्रयागराज- महाकुंभ में कल होगी कैबिनेट की बैठक, योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया, अरैल के त्रिवेणी संकुल में कल होगी कैबिनेट बैठक,  बैठक के बाद त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे सीएम, पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में लगाएंगे डुबकी, त्रिवेणी की पावन धारा में मंत्रिमंडल के साथ करेंगे स्नान, 2019 कुम्भ में भी पूरी कैबिनेट संग लगाई थी डुबकी

➡️प्रयागराज-पत्नी प्रीति अदाणी के साथ महाकुंभ पहुंचे गौतम अदाणी, महाकुंभ के इस्कॉन पंडाल में गौतम अदाणी ने भंडारा सेवा की, अदाणी ग्रुप लाखों लोगों को रोजाना प्रसाद उपलब्ध करा रहा,  गौतम अदाणी ने पत्नी के साथ संगम में पूजा अर्चना की, गौतम अदाणी ने पत्नी के साथ बड़े हनुमान जी के दर्शन किए,  मैं जो कर रहा हूं वह भगवान सुनिश्चित कर रहे- गौतम अदाणी, उद्योगपति गौतम अदाणी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया, गौतम अदाणी और प्रीति अदाणी ने नौका विहार भी किया

➡️प्रयागराज-महाकुंभ मेले में मंत्री राकेश सचान की पहल लाई रंग, ओडीओपी के नाम से महाकुंभ मेले में लगी स्टॉल,  स्टॉल में सजे प्रोडक्ट श्रद्धालुओं को पसंद आ रहे हैं, पीतल नगरी मुरादाबाद के बने सामान खूब बिक रहे हैं, दैनिक पूजन सामग्री की चीजों की जमकर बिक्री हो रही

➡️मुरादाबाद जीआरपी को मिली बड़ी कामयाबी, ट्रेन से बड़ी संख्या में प्रतिबंधित कछुओं की खेप बरामद, जीआरपी मुरादाबाद को मिली बड़ी कामयाबी, 163 प्रतिबंधित कछुओं की बड़ी खेप बरामद, उन्नाव जनपद की महिला से बरामद हुए कछुए, सदभावना एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किए गए थे कछुए, हरदोई से लुधियाना जाने वाली ट्रेन से बरामद

➡️बरेली-एनएच 24 हाईवे पर दबंगों ने मचाया जमकर उत्पात, 12 से ज्यादा दबंगों ने दो युवकों को लाठी डंडों से पीटा, तमंचे से दबंगों की बीच बाजार फायरिंग से मची भगदड़, दो युवक गंभीर घायल,CCTV में भागते कैद हुए दबंग, पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी, फरीदपुर थाना क्षेत्र के फरर्कपुर चौराहे की घटना

➡️दिल्ली-5 फरवरी को महाकुंभ जा सकते हैं पीएम मोदी, 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जाएंगे महाकुंभ, 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जाएंगी महाकुंभ 

➡️संभल -सपा नेता फिरोज खान पहुंचे निरीक्षण भवन, न्यायिक जांच आयोग से मिलने पहुंचे फिरोज खान, हम न्यायिक जांच आयोग से मिलने आए हैं, संभल में अमन शांति के लिए सुझाव रखने हैं, ‘न्यायिक जांच आयोग के सामने सुझाव रखने आए हैं’, हम सहयोग करेंगे और निष्पक्ष जांच हो, ‘उम्मीद है न्यायिक जांच आयोग निष्पक्ष जांच करेगा’

➡️प्रयागराज-8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी, कल तक 8.81 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, 10 लाख से अधिक लोग महाकुंभ में कर रहे कल्पवास, 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने संगम में किया स्नान

➡️मेरठ-हिस्ट्रीशीटर का फायरिंग करते वीडियो वायरल का मामला, पुलिस की हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी से हुई मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग में बदमाश सागर को लगी गोली, फायरिंग करने वाला हिस्ट्रीशीटर मीनू मौके का फरार, जेल से छूटकर आये हिस्ट्रीशीटर ने की थी फायरिंग, घायल बदमाश सागर से पिस्टल,3 कारतूस बरामद, जानी पुलिस की चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

➡️लखनऊ-शामली में एनकाउंटर पर बोले डीजीपी प्रशांत कुमार, मुठभेड़ में कुल 4 बदमाश मारे गए हैं, इंस्पेक्टर सुनील गंभीर रूप से घायल हैं , इंस्पेक्टर सुनील को 3-4 गोलियां लगी हैं, मारे गए अरशद पर 16 से अधिक केस हैं

➡️मऊ-परीक्षार्थी के साथ कक्ष निरीक्षक ने की मारपीट, बीएड की परीक्षा के दौरान दलित परीक्षार्थी से मारपीट, दलित परीक्षार्थी को पीटा उसके बाद पेपर-कॉपी छीना, परीक्षा के खत्म होने के 15 मिनट पहले दी गई कॉपी, पीड़ित परीक्षार्थी ने एसपी मऊ से लगाई फरियाद 

➡️प्रयागगाज-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आज का कार्यक्रम, अखिल भारतीय संत समागम में शामिल होंगे ब्रजेश पाठक, 3.15 बजे सेक्टर 17 में होगा कार्यक्रम,  शांभवी माता के विग्रह की चल प्रतिष्ठा में शामिल होंगे

➡️दिल्ली-बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल का बयान,  हमारा संकल्प पत्र लोगों को जोड़ने के लिए है- प्रवीण, अरविंद केजरीवाल और AAP सनातन विरोधी- प्रवीण, कौन राम, कौन रावण का वंशज ये जनता बताएगी- प्रवीण

➡️लखनऊ-होमगार्ड विभाग के भवनों का शिलान्यास, आवासीय एवं प्रशासनिक भवनों का शिलान्यास, होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया शिलान्यास

➡️दिल्ली चुनाव में प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 23 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रचार करेंगे सीएम, 25 जनवरी को 3 जनसभा, 28 जनवरी को 4 जनसभा , 30 जनवरी को 4 जनसभा, 1 फरवरी को 3 जनसभा, किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी, मुस्तफाबाद में करेंगे जनसभा, गोंडा, शाहदरा, पटपड़गंज, महरौली में प्रचार करेंगे सीएम, आरके पुरम, राजेंद्र नगर, छतरपुर में जनसभा करेंगे CM, पालम, बिजवासन और द्वारका में जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री योगी

➡️रुड़की-चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री धामी का रोडशो, रामनगर से शुरू होकर रोडशो महाराणा प्रताप चौक पहुंचा, सीएम ने प्रत्याशी अनीता अग्रवाल के पक्ष में वोट मांगा, प्रचार के अंतिम दिन सीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश,  प्रत्याशी अनीता अग्रवाल के समर्थन में दिखा भारी समर्थन

➡️हरिद्वार में CM पुष्कर सिंह धामी का भव्य रोड शो, भाजपा प्रत्याशी किरण जैसल के समर्थन में रोड शो, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, समर्थक रोड शो में शामिल, CM धामी की BJP प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील, सीएम ने विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का वादा किया, CM धामी के नेतृत्व में रोड शो से कार्यकर्ताओं में जोश, भारी भीड़, जोरदार नारेबाजी के बीच निकल रहा रोड शो

➡️शामली-पुलिस मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के भाई का बयान, 1 लाख के इनामी अरशद के बड़े भाई रशीद का बयान, 14 साल जेल में रहकर आया था अरशद, 16 मई को हो गया था मुकदमों में बरी, 3 महीने की जमात पर राजस्थान गया था, इसके बाद 2 महीने घर पर रहकर काम किया-भाई, पुलिस को पता लगते ही 25 दिन पहले हो गया था फरार, टीवी पर देखकर परिजन पहुंचे पोस्टमार्टम हाउस-भाई, गंगोह थाना क्षेत्र के गांव बाढ़ीमाजरा का निवासी था

➡️बुलंदशहर-BATX एनर्जी कंपनी में गैस रिसाव होने से हादसा, गैस रिसाव से 2 लोगों की मौके पर हुई मौत, एक को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया, कंपनी में ओपनिंग से पहले चल रहा था ट्रायल, दम घुटने से अंकुश और सतेंद्र की हुई मौत, सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल क्षेत्र में है BATX एनर्जी कंपनी ।

Post Top Ad