उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के मुख्य संक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 18, 2025

उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के मुख्य संक्षिप्त समाचार

लखनऊ (मानवी मीडिया) ➡️सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना रहेगी  प्राथमिकता : शशांक त्रिपाठी

नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण

➡️बाराबंकी, 18 जनवरी 2025 नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने शनिवार की प्रातः कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचने पर नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी का जिले के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत नवागत जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने ट्रेजरी पहुँचकर अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत जिलाधिकारी  शशांक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार और  मुख्यमंत्री योगी की जो भी प्राथमिकताएं है, उन सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। बाराबंकी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और किसानों के लिये अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही उनका इम्प्लीमेंटेशन अच्छे से किया जाएगा जिससे जिन लोगों के लिये यह योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ उनतक बिना किसी दिक्कत के पहुँच सके। बाराबंकी का एग्रीकल्चर बहुत अच्छा है। हार्टिकल्चर में भी बड़ा अच्छा काम हो रहा है। इन सभी क्षेत्रों में और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा।


 इस अवसर पर एडीएम  इन्द्रसेन, जॉइंट मजिस्ट्रेट  आर जगत साईं, वरिष्ठ लेखाधिकारी  अमित कुमार, डिप्टी कलेक्टर केडी शर्मा, एसडीएम अनुराग सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

➡️लखनऊ । देशभर में 2 करोड़ 23 लाख से अधिक घरौनियां बनायी गयी हैं जबकि अकेले उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 50 हजार से अधिक घरौनियां बनायी गयीं। इनमें से 37 हजार से अधिक गांव की 55 लाख 14 हजार से अधिक घरौनियाें को पहले ही वितरण किया जा चुका है। वहीं आज शनिवार को 29 हजार से अधिक गांव की 45 लाख 35 हजार से अधिक घरौनियाें का वितरण किया गया। इससे गांवों में प्रापर्टी को लेकर होने वाले विवादों में कमी आयी है। पहले दबंग कमजोर व्यक्ति की जमीन पर कब्जा कर लेता था, लेकिन पहली बार तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांवों में घरौनी (कानूनी दस्तावेज) के जरिये घर का मालिकाना हक दिया जा रहा है, जिसे अब कोई भी दबंग नहीं छीन सकेगा। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियाे कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण कार्यक्रम में कही। 

 इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों के लाभार्थियों से संवाद भी किया। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर कई लाभार्थियों को घरौनी वितरित की।

➡️लखनऊ- PM स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण, पीएम ने बांटे स्वामित्व संपत्ति कार्ड , दिल्ली में कार्यक्रम, CM योगी लखनऊ से वर्चुअली जुड़े, देशभर के लाभार्थियों से पीएम मोदी कर रहे संवाद, CM योगी CM आवास पर लाभार्थियों के साथ वर्चुअली जुड़े तमाम जिलों से लाभार्थी सीएम आवास पर मौजूद हैं यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित की 15 लाभार्थियों को सीएम ने अपने हाथों से घरौनी दी

➡️लखनऊ- KGMU में 500 बेड के नए ट्रामा सेंटर का निर्माण होगा, शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर वित्त व्यय समिति ने मंजूरी दी , 290 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित की, 15 लाभार्थियों को सीएम ने अपने हाथों से घरौनी दी, CM योगी ने संपत्ति कार्ड बांटे, यूपी के लाभार्थियों को बधाई-सीएम, गांव में जमीन के विवाद खत्म हुए-सीएम, पहले जमीन के लिए बड़े अपराध होते थे-सीएम, टेक्नोलॉजी से सबको घरौनी वितरित करेंगे-सीएम, पहले गरीबों को डराया धमकाया जाता था- सीएम, माफिया जबरन अवैध कब्जा कर लेते थे- सीएम, अब गरीब के पास अपने घर के कागज हैं- सीएम

➡️लखनऊ- , लखनऊ में 45 दिन से बाघ की दहशत बरक़राररहमानखेड़ा में चहलकदमी कर रहा बाघबाघ को पकड़ने की सारी कोशिशें नाकाम बाघ की दहशत से कई गांव के लोग घरों में दुबके इलाक़े के कई स्कूल और कोचिंग हुए बंद

गांव के दर्जन भर से अधिक स्कूल, कोचिंग बंद

➡️कन्नौज- पीएम मोदी की स्वामित्व योजना के तहत घरौनी वितरण, पीएम ने ग्रामीणों को किया घरौनी अभिलेखों का डिजिटल वितरण खतौनी की तर्ज पर मोदी सरकार ने ग्रामीणों के घरों की बनवाई घरौनी  पहले चरण में करीब 9 हजार 26 ग्रामीणों को सौंपे गए अभिलेख

➡️बहराइच- मटेरा इटहा नौसेला मार्ग के चौड़ीकरण में पैसे की बंदरबांट , मार्ग के चौड़ीकरण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल, फर्म के पंजीकृत ठेकेदार पर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की , घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रोड का निर्माण किया जा रहा

मटेरा इटहा नौसेना मार्ग के निर्माण में ठेकेदार के खेल पर प्रशासन चुप

➡️कानपुर- जेपी ग्रुप की KFCL कारखाने में तालाबंदी,नोटिस चस्पा, कारखाने में 18 दिसंबर से काम ठप पड़ा है, तालाबंदी से 15 सौ कर्मचारियों पर रोजी रोटी का संकट, दिल्ली से लौटे CEO के फैसले के बाद कारखाने में काम ठप, तालाबंदी की वजह बताने के बजाए मीडिया से बच रहे अधिकारी

➡️सहारनपुर-  गंगा सतलज ट्रेन से युवती गायब, मचा हड़कंप, परिजनों द्वारा अपहरण की जताई जा रही आशंका , लखनऊ से ट्रेन पर सवार हुई थी 21 वर्षीय युवती, रुड़की,बलियाखेड़ी स्टेशन के बीच से परिजनों को किया मैसेज , भाई मुझे बचा लो मेरे S5 कोच में गुंडे आ गये हैं- युवती, 21 वर्षीय युवती को लखनऊ से चंडीगढ़ जाना था , युवती अभी तक नहीं पहुंच पाई अपने गंतव्य पर , परिजनों ने जीआरपी सहारनपुर में दी तहरीर 

➡️दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयानअरविंद केजरीवाल पर बीजेपी अध्यक्ष का पलटवारचोर चोरी से जाए हेराफेरी से ना जाए -वीरेंद्रआप ने किरायेदार का एक सेल बनाया था-वीरेंद्रवह सेल भाजपा में शामिल हो गया- वीरेंद्र सचदेवा‘आप ने हर चुनाव से पहले सबको धोखा देने का काम किया’आप पार्टी ने पानी के नाम पर भी धोखा दिया है - वीरेंद्र काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं - वीरेंद्र   तीन बार का सीएम भी अपनी जानकारी छुपा रहा है-वीरेंद्र यह गंभीर मामला है और इसकी जांच होनी चाहिए- वीरेंद्र

➡️दिल्ली- सपा नेता सत्येंद्र जैन का बयान 14 तारीख को डोनेशन ड्राइव की शुरुआत की थी- सत्येंद्र 1105 लोगों ने डोनेशन दिया, जो बड़ा नंबर है- सत्येंद्र मैं सभी समर्थकों का धन्यवाद करता हुं- सत्येंद्र जैन 10 रूपये भी कई लोगों ने दिए है, उनका भी शुक्रिया-सत्येंद्र

आपका पैसा ईमानदारी से इस्तेमाल किया जाएगा -सत्येंद्र

➡️दिल्ली- आप सांसद  संजय सिंह का बयान पारदर्शिता का हमने ध्यान रखा -संजय सिंह हमेशा चंदा लेकर जनता के लिए चुनाव लड़ा-संजय सत्येंद्र जैन ने लोगों से अपील की थी -संजय सिंह सत्येंद्र जैन ने 40 लाख रूपये चंदे की मांग की थी-संजयमात्र 1105 लोगों ने इनका चंदा पूरा कर दिया -संजय यह दिखाता कि लोगों को सत्येंद्र जैन पर विश्वास है-संजय

➡️मुंबई - सैफ अली खान पर जानलेवा हमले का मामला, सैफ केस में करीना कपूर के बयान दर्ज किए गए,  मैं हमले से बेहद घबरा गई थी - करीना कपूर, हमलावर ने सैफ पर कई बार हमला किया- करीना, हमलावर युवक बेहद गुस्से में था- करीना कपूर, हमलावर ने घर से कुछ नहीं चुराया- करीना कपूर, बांद्रा पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया

➡️लखनऊ - PM स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण, दिल्ली में कार्यक्रम, CM योगी लखनऊ से वर्चुअली जुड़े, देशभर के लाभार्थियों से पीएम मोदी कर रहे संवाद, CM योगी CM आवास पर लाभार्थियों के साथ वर्चुअली जुड़े, तमाम जिलों से लाभार्थी सीएम आवास पर मौजूद हैं, यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित की जाएगी, 15 लाभार्थियों को सीएम अपने हाथों से घरौनी देंगे

➡️लखनऊ - इंदिरा नगर के C ब्लॉक में डॉ सचिन सौरभ ने आत्महत्या की, डेंटल क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने सुसाइड किया, सुसाइड नोट में लिखा I'm sorry सभी को निराश किया, लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡️लखनऊ - सरोजिनी नगर में नशा मुक्ति केंद्र पर युवक की पिटाई, युवक को बेरहमी से पीटा गया, पिटाई से युवक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान, पीड़ित युवक ने पुलिसकर्मियों को सुनाई आपबीती

➡️लखनऊ - PM स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण, दिल्ली में कार्यक्रम, CM योगी लखनऊ से वर्चुअली जुड़े, देशभर के लाभार्थियों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, CM योगी CM आवास पर लाभार्थियों के साथ वर्चुअली जुड़े, तमाम जिलों से लाभार्थी सीएम आवास पर मौजूद हैं, यूपी में 45 लाख से ज्यादा घरौनी वितरित की जाएगी, 15 लाभार्थियों को सीएम अपने हाथों से घरौनी देंगे

➡️लखनऊ - थाईलैंड में प्रियंका शर्मा की संदिग्ध मौत मामला, प्रियंका शर्मा की संदिग्ध मौत का खुलेगा राज, पुलिस को थाईलैंड से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, मेडिको लीगल एक्सपर्ट की ली जाएगी सलाह, क्राइम सीन को रीक्रिएट करने पर भी हो रहा विचार, थाईलैंड में बाथटब में डूबकर हुई थी प्रियंका की मौत, पिता ने पति पर लगाया साजिश के तहत हत्या का आरोप

➡️कानपुर - कानपुर पुलिस ने फिर से कर दिया नया कांड, हुक्का व्यापारी को जबरन पुलिस चौकी में बैठाया, अवैध हिरासत में रखा, वसूली की डिमांड की , कानपुर पुलिस का आचरण इन दिनों काफी कुख्यात है, चोरी, डकैती, वसूली, लगभग हर गैर कानूनी धंधे में संलिप्तता, DGP मुख्यालय अज्ञात कारणों से कोई एक्शन नहीं लेता, कानपुर पुलिस की ताजा एक्सटॉर्शन वसूली का मामला खुला, मीडिया में मामला आया तो 2 दारोगा,एक सिपाही निलंबित, पुलिस के किसी सीनियर ऑफिसर पर एक्शन नहीं हुआ

➡️अयोध्या - हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अयोध्या पहुंचे, हनुमानगढ़ी और रामलला मंदिर का दर्शन पूजन किया, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला महाकुंभ में शामिल होंगे

➡️अयोध्या - राम मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक शुरू, सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद, अयोध्या की सुरक्षा को लेकर बैठक में चल रहा मंथन, 3 महीने पर होती है राम जन्म भूमि सुरक्षा समिति की बैठक, राम मंदिर की स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक राम जन्मभूमि परिसर में 

➡️लखीमपुर - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के टेंडर में घपलेबाजी, समाज कल्याण अधिकारी राम जनम पर भ्रष्टाचार के आरोप, प्रभारी शादी योजना सौरभ पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, गुमराह करते हुए कम टर्नओवर वाली फर्म को टेंडर दिलाया, टेंडर के घपलेबाजी में फंसे दोनों आरोपी अब पैरवी में जुटे, अफसरों पर दबाव बनाने के लिए माननीयों से करा रहे फोन, प्रमुख सचिव समाज कल्याण कार्यालय को मैनेज करने में जुटे, सीडीओ अभिषेक कुमार ने विवाह का टेंडर निरस्त कराया

➡️वाराणसी - शनि देव मंदिर में दिखा दुर्लभ प्रजाति का उल्लू, उल्लू को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे लोग, मंदिर परिसर में लोगों का लगा जमावड़ा

➡️प्रयागराज - आज सुबह से 17.27 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान, महाकुंभ में अभी तक 7.30 करोड़ लोगों ने किया स्नान, महाकुंभ में 10 लाख से अधिक लोगों ने किया कल्पवास

➡️प्रयागराज - महाकुंभ में भंडारों से प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को राहत, खाना बनाना छोड़ भंडारे में प्रसाद खा रहे प्रतियोगी छात्र, छात्रों ने बनाया सोशल मीडिया ग्रुप,देते हैं भंडारे की सूचना, किस सेक्टर में कौन सा भंडारा चल रहा ग्रुप पर जानकारी, अलग-अलग जगह भंडारों में मिल रहा अलग-अलग प्रसाद , किसी भंडारे में गुलाब जामुन तो कहीं पर रबड़ी और हलवा

➡️प्रतापगढ़ - बीडीओ ने प्रमुख प्रतिनिधि समेत 3 पर दर्ज कराया केस, प्रतिनिधि अशफाक अहमद, शाकिर अली,जन्मेजय सिंह पर केस, सरकारी काम में बाधा, जान से मारने की धमकी दी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व अभद्रता करने का केस दर्ज, 3 दिन पहले फर्जी भुगतान को लेकर हुआ था जमकर विवाद, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, मांधाता विकास खंड की बीडीओ श्रुति शर्मा ने दर्ज कराया केस

➡️बहराइच - पेट्रोल डालकर युवक ने खुद को किया आग के हवाले, महाराजगंज हिंसा मामले में पोस्ट करने पर हुई थी FIR,  दो युवकों द्वारा शरफुद्दीन पर दर्ज कराई गई थी FIR , मामले में FIR के बाद जेल काट चुका था शरफुद्दीन , लगातार बनाया जा रहा था शरफुद्दीन सिद्दकी पर दबाव,मानसिक उत्पीड़न से आहत होकर उठाया आत्मघाती कदम ,हालत गंभीर होने पर CHC फखरपुर से बहराइच किया गया रेफर , हालत में सुधार न होने पर शरफुद्दीन को किया गया लखनऊ रेफर, पुलिस ने उकसाने के मामले में 2 लोगों पर दर्ज की FIR, 1 गिरफ्तार,  आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR ,  कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी मनोज, व जमुना प्रसाद पर FIR दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में जमुना प्रसाद गिरफ्तार, फखरपुर थाना क्षेत्र के बिज्जौवापुर का निवासी है पीड़ित शरफुद्दीन

➡️मेरठ - पुलिस की टावर चोरी करने वाले बदमाश से मुठभेड़, आजाद उर्फ एजाज़ के मुठभेड़ में लगी गोली घायल, इलाके में लगे टावरों से करता था चोरियां, चोरी की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाश से मुठभेड़, तमंचा, खोखा, कारतूस, टावर चोरी के उपकरण बरामद, लिसाड़ी गेट पुलिस बदमाश से हुई मुठभेड़

➡️सुल्तानपुर - आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, सजा काट रहे कैदी की हार्ट अटैक से हुई मौत, फौजी अजय प्रताप सिंह हत्याकांड में सजा काट रहा था कैदी, आजीवन कारावास की सजा काट रहा था सत्यनारायण सिंह, सुल्तानपुर के रामनगर कोट का रहने वाला था मृतक कैदी, तबीयत खराब हो जाने पर जिला अस्पताल ले जाते मौत, नगर के अमहट जिला कारागार से जुड़ा है मामला

➡️अलीगढ़ - क्रिकेटर रिंकू सिंह की सांसद प्रिया सरोज से सगाई की चर्चा , प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज का ऑडियो आया सामने, तूफानी सरोज की ऑडियो में सगाई की बात बताई गई गलत, परिवारों के बीच बातचीत चल रही, सगाई नहीं हुई-तूफानी सरोज, रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र ने भी मुलाकात की बात बताई, लेकिन रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र ने भी सगाई से किया इंकार

➡️अलीगढ़ - अकराबाद पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोकश के पैर में लगी गोली, घायल गोकश को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने अन्य गोकशों को भागते हुए पकड़ा, बरला क्षेत्र में गोकशी की घटना में शामिल है तीनों गोकश, अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र में हुई मुठभेड़ की घटना

➡️दिल्ली - लाभार्थियों को संबोधित कर रहे पीएम मोदी, 65 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड दिए, ये ग्रामीण भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण-पीएम, स्वामित्व योजना कार्यक्रम बहुत बड़ा और व्यापक-पीएम, 5 साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की गई थी-पीएम, आज 65 लाख से ज्यादा लोगों को स्वामित्व कार्ड मिले-पीएम

➡️दिल्ली - अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, किराएदारों को भी फ्री बिजली,पानी मिलेगा- केजरीवाल, हम चुनाव के बाद ऐसी योजना लाएंगे - केजरीवाल, पूर्वांचल के ज्यादा लोग दिल्ली में किराएदार- केजरीवाल, उन सभी को फ्री बिजली का बेनिफिट मिलेगा- केजरीवाल

➡️दिल्ली - नई दिल्ली से BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की पीसी, दोपहर 2.30 बजे प्रवेश वर्मा करेंगे प्रेसवार्ता

➡️दिल्ली - CM आतिशी की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, सीएम आतिशी के खिलाफ मानहानि का मामला, BJP नेता प्रमुख प्रवीण शंकर ने दर्ज कराया था मामला, मामले में सीएम आतिशी को भेजा गया था नोटिस, बीजेपी ने लगाया था AAP पर मानहानि का आरोप , ऑपरेशन लोटस पर दिए बयान पर दर्ज हुआ था मामला, AAP ने कहा था कि बीजेपी नेताओं को खरीद रही

Post Top Ad