लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर निगम डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम तेजी से कर रहा है। नगर निगम ने इस काम को दो एजेंसियों को दे रखा है। वहीं इन एजेंसियों द्वारा लोगों से यूजर चार्ज भी वसूला जा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने रेट 2017 में तय किए थे उसके तहत लोगों से यूजर चार्ज वसूला जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में नगर निगम 14 करोड़ का यूजर चार्ज वसूल चुका है। वहीं 31 मार्च तक अभियान चलाकर यूजर चार्ज वसूला जाएगा।
*ये हैं तय रेट*आवासीय व फ्लैट: 100 रुपये
ठेले, गुमटी, स्टॉल: 100 रुपये
मोबाइल ई-टेबल वैन: 200 रुपये
दुकान: 100 रुपये
प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स (डॉक्टर व वकीलों के चेंबर): 100 रुपये
वाइन व मॉडल शॉप: 200 रुपये
सेनेटरी की दुकान, हेयर ड्रेसर व जनरल मर्चेन्ट की दुकान: 200 रुपये
मिठाई की दुकान, बेकरी, गाड़ियों के सर्विस सेंटर: 300 से 1000 रुपये (क्षेत्र फल के हिसाब से)
*जोन वार यूजर चार्ज*
*जोन इतने बिल कटे चार्ज वसूला गया*
जोन-1 100129 14746122 रुपये
जोन-2 66856 9053557 रुपये
जोन-3 221077 20284524 रुपये
जोन-4 178337 32092708 रुपये
जोन-5 130123 14994151 रुपये
जोन-6 244319 19838888 रुपये
जोन-7 120361 13078368 रुपये
जोन-8 167329 20517895 रुपये
कुल 1228531 14,46,06,213 रुपये
नगर निगम के लिए डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम दो एजेंसी कर रही हैं। इनमें लायन एनवायरो और लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) काम कर रही हैं। यही कंपनियां लोगों से यूजर चार्ज भी वसूल रही हैं। ऐसे में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि वो हर महीने अपना यूजर चार्ज इन एजेंसी को भुगतान करते रहें। उन्होंने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में कुल नगर निगम ने 12 करोड़ 83 लाख रुपये वसूले गए थे। इस वित्तीय वर्ष अभी तक 14,46,06,213 रुपये वसूली हो चुकी है।