उत्तर प्रदेश के मुख्य सक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्य सक्षिप्त समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया) ➡️लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में नवनिर्मित आज आश्रय गृह का लोकार्पण एवं राप्ती नदी में गिरने वाले नालों की जल संशोधन परियोजना का शुभारंभ किया । इस अवसर पर उपस्थित जनों को श्री योगी ने संबोधित भी किया ।

➡लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कैबिनेट की अगली बैठक प्रयागराज में किए जाने का मन बनाया है,,जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में प्रयागराज में होगी कैबिनेट की बैठक ,कैबिनेट बैठक के बाद पूरी कैबिनेट संगम में स्नान करेगी । कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे ।

➡लखनऊ-यूपी दिवस पर शुरू होगा सीएम युवा अभियान ,उद्यम लगाने के लिए युवाओं को ब्याज मुक्त कर्ज मिलेगा,मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अभियान की समीक्षा की ,12 से 26 जनवरी तक प्रदेश भर में होंगे कार्यक्रम ,कमिश्नर, डीएम को लाभार्थियों को कर्ज दिलाने के निर्देश.

➡ललितपुर- चोरों ने तोड़े प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के ताले,बैंक मैनेजर ने शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की,सौजना में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की,सौजना पुलिस ने अज्ञात चोर पर मुकदमा किया दर्ज

➡हापुड़ -हापुड़ पहुंची केंद्रीय एससी/एसटी अयोग की टीम ,आयोग के सदस्य बीके सिंह टीम के साथ पहुंचे,अयोग की टीम ने दुष्कर्म पीड़ितों से बात की,अधिकारियों के साथ घटना स्थलों का निरीक्षण किया,दुष्कर्म पीड़िताओं से पुलिस कार्रवाई के बारे में जानकारी ली ,थाना बाबूगढ़ और धौलाना पहुंची एससी/एसटी अयोग की टीम.

➡आगरा -नकली घी बनाने की फैक्ट्री के भंडाफोड़ का मामला,175 रुपए में एक किलो नकली घी होता था तैयार ,बाजार में 650 रुपए में बेचा जाता था नकली घी,FSDA ने 13 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे,यूपी, राजस्थान, हरियाणा में नकली घी की सप्लाई,जम्मू और उत्तराखंड में थी नकली घी की सप्लाई,मेरठ,जयपुर,बनारस, इलाहाबाद में भी जाता था माल,सिरसा, लखीमपुर, पूर्णिया बिहार जाता था माल,पारसपुर के बड़े स्टॉकेज की डिमांड पर होता था माल तैयार,गाजीपुर,नजीबाबाद,रुद्रपुर के बड़े स्टॉकेज की डिमांड पर माल तैयार,नकली घी के बड़े स्टॉकेज के यहां छापेमारी को कई टीमें रवाना,मैनेजर समेत कुल 5 कर्मचारी मौके से किए गए है गिरफ्तार,नकली घी फैक्ट्री के पंकज अग्रवाल, नीरज, राजेश अग्रवाल है मालिक,नामी 18 तरह की कंपनियों के नाम से बना रहे थे नकली घी,बड़ी मात्रा में तैयार और रॉ मटेरियल हुआ है फैक्ट्री से बरामद,ग्वालियर के पत्ते श्याम फूड के नाम से चल रही थी फैक्ट्री,नकली घी बनाने को ग्वालियर से मिलता था रॉ मटेरियल,करीब 1 साल से चल रही थी नकली घी बनाने की फैक्ट्री,ताजगंज थाना क्षेत्र के शमशाबाद रोड का मामला

➡रायबरेली-19,426 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाने का मामला,फर्जीवाड़े में शामिल रहे 16 आरोपियों के दर्ज होंगे बयान,विवेचक ने न्यायालय से ली अनुमति,करीब 6 माह से जेल में बंद है 16 अभियुक्त,सभी 16 आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के है सदस्य,इनका नेटवर्क रायबरेली के साथ साथ कई प्रांतों में फैला ,एसपी के निर्देश पर सभी आरोपियों पर कार्रवाई की गई,एटीएस की टीम ने भी इस पूरे मामले में खगाले थे साक्ष्य,सलोन कोतवाली में दर्ज हुआ था सभी लोगों पर मुकदमा

➡मथुरा-मथुरा में फिल्मी गानों पर बार बालाओं का अश्लील डांस,धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में हो रहा डांस,स्थानीय लोगों, साधु संतों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग की,महावन तहसील की बलदेव नगरी मेले का मामला 

➡बहराइच -तेंदुए ने गांव में दी दस्तक, वीडियो वायरल,गांव में लगे CCTV कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ,CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,निशानगाड़ा रेंज के कोहली का बताया जा रहा वीडियो

➡हापुड़ -अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा,बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया,अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस,थाना हापुड़ देहात के गांव टियाला के पास की घटना

➡कुशीनगर-दबंगों ने महिलाओं की बेरहमी से पिटाई की,बचाव के लिए महिलाओं ने घर का दरवाजा किया बंद,दबंगों ने घर में घुसकर महिलाओं से की अभद्रता,लूट ,पीड़ित ने पुलिस पर दबंगों को बचाने का लगाया आरोप,एक सप्ताह से पीड़ित लगा रहा थाने का चक्कर,रामकोला थाना क्षेत्र के बड़हरा लक्ष्मी पुर की घटना

➡बागपत-रस्सी से गला घोंटकर युवक को उतारा मौत के घाट, युवक की हत्या कर गन्ने के खेत में फेंका शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, छपरौली थाना क्षेत्र के हलालपुर गांव के जंगल का मामला

➡ललितपुर -शोहदे की सरेआम जमकर पिटाई की गई ,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ,शोहदे ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी,युवती के विरोध करने पर धमका रहा था शोहदा,सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्णी चौराहे का मामला

➡ललितपुर- चोरों ने तोड़े प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के ताले,बैंक मैनेजर ने शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की,थाना सौजना में शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की,सौजना पुलिस ने अज्ञात चोर पर मुकदमा किया दर्ज

➡रामपुर -तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रक से टकराया,हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से हुआ फरार,थाना स्वार के मुंशीगंज भट्टे के सामने की घटना

➡हापुड़ -चोरों ने एक मकान को बनाया निशाना,लाखों की नगदी,आभूषण चोरी कर चोर फरार,हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र का मामला

➡हापुड़ -हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह का अपराधियों पर शिकंजा,2 महिलाओं सहित 6 अपराधियों पर इनाम घोषित किया,फरार 4 अपराधियों पर 25 - 25 हजार का इनाम घोषित,दो महिलाओं पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया,अलग-अलग थानों में अपराधियों के खिलाफ दर्ज है केस,बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर इनाम घोषित किया,एसपी ने फरार अपराधियों को जल्द पकड़ने के आदेश दिए

➡बलिया -बलिया में डबल मर्डर का मामला ,परिजनों ने चौकी इंचार्ज,SHO पर लगाया आरोप,चौकी इंचार्ज,SHO पर लापरवाही का आरोप लगाया,4 नामजद आरोपियों में से कोई भी गिरफ्तार नहीं ,SOG से लेकर सर्विलांस,3 टीमें गिरफ्तार करने में नाकाम,कुल्हाड़ी से दोनों व्यापारियों की हत्या कर आरोपी हुए थे फरार,मुख्य आरोपी शुभम राय पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज -SP,नरही थाने के कोटवा नारायणपुर का पूरा मामला

➡रायबरेली-रायबरेली में आज ठंड के साथ कोहरे ने दी दस्तक,घना कोहरा होने के चलते विजिबिलिटी हुई कम,सड़कों पर भी दिख रहा सन्नाटा,लोग घरों में कैद,गलन के साथ ही कोहरे की दिखाई दे रही चादर,ठंड में अलाव के भी नहीं दिख रहे पुख्ता इंतजाम

➡बुलंदशहर-कोहरे की चादर में लिपटा बुलंदशहर,घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक,विजिबिलिटी सामान्य से बेहद ही कम,सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का ले रहे सहारा

➡श्रावस्ती -श्रावस्ती में भीषण ठंड से जन जीवन प्रभावित ,सर्द मौसम से अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या,शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम ,50 से अधिक चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई,अस्पताल और बस स्टैंड पर बनाए गए रैन बसेरे ,गरीब जरूरतमंदों को दिया जा रहा निशुल्क कंबल ,मौसम को देखते हुए तापमान में और गिरावट की उम्मीद

➡हापुड़ -अवैध अस्पतालों का बड़े पैमाने पर संचालन,अवैध अस्पतालों में मरीजों की जान से खिलवाड़,दो महिलाओं को गुमराह कर निकाली थी बच्चे दानी,शिकायत पर अफसरों ने अस्पताल को सील किया था ।

Post Top Ad