पटना (मानवी मीडिया): बिहार की राजधानी पटना की एक कमाल की वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई है। जहां एक महिला ने टॉयलेट में चिप्स की दुकान खोल दी। सुनने में थोड़ा अटपटा- सा लग रहा होगा क्योकि पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए होते हैं। लेकिन इस छोटी सी दुकान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसपर पर बहुत से यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
जानकारी के अनुसार, पिंक टॉयलेट दुकान की ये वीडियो 17 दिसंबर 2024 को @patna_with_puja नाम के हैंडल पर शेयर की गई थी। इस क्लिप के कैप्शन पर ‘आपदा में अवसर’ लिखा गया है। यह पुरी वीडियो महज 17 सेकेंड की है, जिसमें पिंक टॉयलेट के अंदर और बाहर चिप्स के पैकेट लटके दिखाई दे रहे हैं। इस दुकान पर बड़े-बड़े अक्षरों में चका-चक पटना, पटना नगर निगम PINK TOILET केवल महिलाओं के लिए लिखा हुआ है। साथ ही नीचे कुछ गत्ते के बॉक्स रखे हैं और एक महिला स्टूल पर पैर रखकर बैठी हुई है।
बताया जा रहा है कि यह शौचालय महिलाओं के लिए पटना नगर निगम द्वारा बनाया गया था। जो कि एक एक गुलाबी रंग की बस के रुप में तैयार किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला इस वॉशरूम की देखभाल का कार्य करती है और इसके साथ वह छोटी सी दुकान चला रही थी।
यह वीडियो एक बार फिर सौशल मीडिया पर खुब युजर्स द्वारा देखी जा रही है। जहां यूजर्स ने कमेंट के जरिए अपने विचार पेश किए है। इसमें एक यूजर ने लिखा- अच्छा जुगाड़ भिड़ाया है। दूसरे यूजर ने कहा कि ऐसा बिहार में ही हो सकता है। इसके अलावा अन्य यूजर इस कारनामे को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। इस वीडियो को अभी तक 3 लाख 40 हजार लोग देख चुके है और लगभग 2.5 लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस पर बड़ी गिनती में अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिससे कई लोग कहने लगे है कि भारत में कुछ भी संभव हो सकता है।