ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2025

ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन द्वारा जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरण

लखनऊ (मानवी मीडिया) ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) द्वारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का आयोजन ग्राम पंचायत कुनौरा शाहपुर , तहसील बीकेटी, लखनऊ  पर किया गया। कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेश कुमार, उप निदेशक (से.नि) कृषि विभाग उ०प्र सरकार मौजूद रहे।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  राजेश कुमार, उप निदेशक, (से.नि) कृषि विभाग उ०प्र सरकार ने सैकड़ो की संख्या में आये निर्धन व्यक्तियों एवं जरूरतमंदों को कम्बल वितरण किया गया।

       ऑलमाइटी शिवा एसोसिएशन (एन.जी.ओ.) के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि इस मौके पर 

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद  राजेश कुमार ने कहा कि आलमाइटी शिवा एसोसिएशन, एनजीओ द्वारा आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के प्रकल्प चला रही है जो की बहुत ही सराहनीय है व मैं आशा करता हूं कि भविष्य में भी यह संस्था इसी प्रकार से समाजसेवी कार्यों से नर सेवा-नारायण सेवा के उपदेश्य को प्राप्त करेंगे।  राजेश कुमार, उप निदेशक, (से. नि) कृषि विभाग ने इस मौके पर संस्था द्वारा आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में लोगों को कम्बल वितरित किया।

संस्था के सचिव आदित्य चौधरी ने बताया कि ऑलमाइटी शिवा एसोसियेशन, एनजीओ लखनऊ में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर स्किल्स ट्रेनिंग, कौशल विकास, नि:शुल्क प्रशिक्षुता प्रशिक्षण, सरकार की जनहित योजनाओं का प्रचार प्रसार, जागरूकता अभियान, मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद प्रदान करवाना, वृक्षारोपण, बाल अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री व कम्बल वितरण, जरूरतमंदों को नि:शुल्क शिक्षा का आयोजन किया जाता है। 

श्री चौधरी ने कहा कि संस्था लगातार अपने उद्देश्यों को लेकर समाज की हर प्रकार से मदद करने के लिए सदैव आगे रहेगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से  राजेश कुमार,  रविकांत चौधरी मुख्य व्यवस्था अधिकारी, (से. नि) राज्य सम्पत्ति विभाग उ०प्र शासन, संस्था की अध्यक्षा  अनीता, सचिव  आदित्य चौधरी,  बीनू पूर्व प्रधान पत्नी पूर्व प्रधान  राम नारायण,  मीरा कुमारी,  शुभम आदि तमाम लोग भी मौजूद रहे।


Post Top Ad