सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, शेयर बाजार में भी भारी गिरावट; - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2025

सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, शेयर बाजार में भी भारी गिरावट;

 नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : सोमवार को भारतीय शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया। रियल एस्टेट, फाइनेंशियल सर्विस और कंज्यूमर ड्यूरेबल स्टॉक तेजी से नीचे आ गए। वहीं रुपया भी इतिहास के सबसे निचले स्तर पर आ गया है। आज भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। इसकी वजह अमेरिका में रोजगार का डेटा रहा। इसमें काफी मजबूती दिखी, जिसके बाद फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इससे भारतीय शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। वहीं, रुपया भी डॉलर के मुकाबले नए ऑल टाइम लो-लेवल पर पहुंचा बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में करीब 1 फीसदी तक गिर गए। 30-शेयर ब्लू-चिप पैक से एशियन पेंट्स, जोमैटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील में अधिक गिरावट देखने को मिली।

घरेलू शेयर बाजार में सुबह करीब 11 बजे तक 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 276.02 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,097.59 अंक पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 102.65 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,328.85 अंक पर था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.44 प्रतिशत बढ़कर 80.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने पूंजी बाजार में शुद्ध आधार पर 2,254.68 करोड़ रुपये बेचे।

वहीं, भारतीय रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे कमजोर होकर रिकॉर्ड निचले स्तर 86.20 पर खुला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि कच्चे तेल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल, विदेशी पूंजी का निरंतर बाहर जाना और घरेलू इक्विटी बाजारों में नकारात्मक रुझान ने भी भारतीय मुद्रा पर दबाव बनाए रखा। शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 86.04 पर बंद हुआ।

Post Top Ad