नई दिल्ली (मानवी मीडिया): आमतौर पर कैदियो को जेलों में सजा काटने के लिए रखा जाता है। जहां उन्हें सख्त तथा कठोर जीवन व्यतीत करना पड़ता है। परंतु यूरोप में कैदियो के लिए फाइव स्टार होटल जैसी जेल बनाई गई है। यहां कैदी सजा नहीं, छुट्टियों काटने जैसा अहसास करते है। ऐसे ही यूरोप की स्टॉर्स्ट्रॉम जेल है। जिसे बहुत ही आलीशान बनाया गया है। इस जेल की तस्वीरे ज्यादातर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है। लोग यकीन ही नहीं कर पाते कि यह एक जेल है या होटल।
इस देश में फाइव स्टार होटल जैसी जेल, जहां सजा नहीं, छुट्टियों का अहसास करते हैं कैदी -
स्टॉर्स्ट्रॉम जेल डेनमार्क के दक्षिणी हिस्से में स्थित है। जो दक्षिणी जीलैंड द्वीप पर है। इस जेल को 250 कैदियो का लिए बनाया और इसे मिनी-कम्युनिटी के रूप में तैयार किया गया है। यहां कैदी सामान्य वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं, जो उन्हें सुधारने और समाज में वापस लाने में मदद करता है।
दुनिया में यह विशेष रूप से अपनी आधुनिक और आरामदायक सुविधाओं के लिए प्रसिद्ध है, जो कि ‘फाइव स्टार जेल’ जैसी प्रतीत होती है। यहां कैदीयों को उनका अपना नीजि कमरा तथा रसोई भी दी जाती है। कैदी जहां अपनी मर्जी से जानवर भी पाल सकते है, खेती तथा इधर-उधर घूम सकते है। उन्हें लजीज और पौष्टिक भोजन दिया जाता है।
इस देश में फाइव स्टार होटल जैसी जेल, जहां सजा नहीं, छुट्टियों का अहसास करते हैं कैदी -
रिपोर्ट के मुताबिक, इस जेल मे खूंखार कैदियो को कैद किया जाता है। जिनपर रेप तथा मर्डर जैसे गंभीर आरोप होते है। इस जेल का मुख्य उद्देश्य कैदियों को जिम्मेदार नागरिक बनाना है। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि यह जेल उन्हें अपनी गलतियों को समझने और अपनी जिंदगी को नया मोड़ देने का मौका देती है। ताकि जब वे जेल से बाहर आएं तो डेनमार्क समाज के लिए एक बेहतरीन इंसान साबित हो सकें। आंकड़ों के मुताबिक, इस जेल से रिहा होने के बाद बहुत कम लोग फिर से अपराध करते हैं।
जेल की सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के हथियारबंद गार्ड नहीं रखे गए ना ही ऊंची दिवारे की गई है। कहा जाता है कि आरोपी यहां से भागने की कोशिश नहीं करते, लेकिन अगर कोई कैदी भाग जाता है तो उसे दुबारा नहीं रखा जाता।
इस देश में फाइव स्टार होटल जैसी जेल, जहां सजा नहीं, छुट्टियों का अहसास करते हैं कैदी -
यहां के कैदी शौक से मछली पालते हैं, घुड़सवारी करते हैं, टेनिस खेलते हैं और धूप में बीच पर सनबाथ भी करते हैं। कैदियों को पेंटेड लकड़ी से बना घर दिया जाता है।