मुंबई (मानवी मीडिया): बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। पुलिस संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
संदिग्ध वही व्यक्ति है जिसे गुरुवार देर रात सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरते हुए देखा गया था। पुलिस फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति ही सैफ पर हमला करने वाला है या नहीं। पूछताछ के बाद ही इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।
गुरुवार को पुलिस ने जेह (सैफ के बेटे) की नैनी से भी पूछताछ की थी। जानकारी के अनुसार, हमलावर ने नैनी को बंधक बनाकर एक करोड़ रुपये की मांग की थी। पुलिस ने घर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, बिल्डिंग के गार्ड और अन्य लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं।बता दें, 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान पर अटैक किया गया। एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ। हमलावर ने एक्टर पर चाकू से 6 बार वार किए। घायल हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक्टर की सर्जरी हुई। अब वो खतरे से बाहर हैं।