बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग ; इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 15, 2025

बर्थडे पार्टी नहीं हो रहा हुड़दंग ; इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर केक काटना पड़ा भारी


लखनऊ : (मानवी मीडिया) मड़ियांव के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास रविवार रात 50 से अधिक लग्जरी गाड़ियां सड़क पर लगाकर युवकों ने जन्मदिन मनाने के नाम पर जमकर उत्पात मचाया। गाड़ी की बोनट पर केक रखकर काटा। इस मामले में पुलिस ने दूसरे दिन 12 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी काफी दूर है। सूत्रों के मुताबिक वह राजधानी के विधायक का करीबी बताया जा रहा है। 

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो मड़ियांव थानाक्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे का था। जहां रविवार देर रात को काले रंग की 50 गाड़ियों का काफिला चौराहे पर आकर रूका। गाड़ियों को सड़क पर एक लाइन से खड़ी की गई। इसके बाद बोनट पर दर्जन भर केक सजाये गये। फिर युवकों की अराजकता शुरू हुई। लोगों के विरोध पर उनसे गाली-गलौज कर धमकी दी। सोमवार को इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

सोमवार को दो आरोपियों शमशेर अंसारी और सुमित सैनी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने एसआई प्रदीप कुमार यादव के प्रार्थना पत्र पर गायत्रीनगर के राघवेन्द्र सिंह उर्फ राघव, शमशेर अंसारी, सुमित सैनी एवं 40 से 50 अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा के मुताबिक मंगलवार को पुलिस ने इस मामले में 12 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

इसमें जैद खान, हर्ष त्रिवेदी, अंकित रस्तोगी, विकास, विपिन कश्यप, सिद्धार्थ, सुमित सिंह, फैसल, संजू राजपूत, कृष्णा अवस्थी, सौरभ पाण्डेय और मनीष वर्मा शामिल हैं। आरोपियों के पास से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर अराजकता फैलाने वालों में वकील, एंबुलेंस चालक, छात्र, जोमेटो डिलिवरी ब्वाय, सराफा कारोबारी, पीओपी ठेकेदार, चालक शामिल है।

Post Top Ad