नई दिल्ली (मानवी मीडिया) ओडिशा के भुवनेश्वर में 8-10 जनवरी के बीच आयोजित 18वें प्रवासी भारतीय दिवस (पीबीडी) समारोह का जश्न भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के विभिन्न देशों में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दौरान विभिन्न देशों में स्थित भारतीय मिशन और महावाणिज्य दूतावासों ने इस उत्सव में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया और अपने स्तर पर भी कई शानदार कार्यक्रम आयोजित किए।
सेशेल्स में भारतीय उच्चायोग ने प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की, जबकि चिली में भारतीय दूतावास ने भी उद्घाटन समारोह की तमाम चीजों को प्रदर्शित करने के लिए इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया। सऊदी अरब के रियाद में भारतीय दूतावास ने प्रसिद्ध कलाकार मोहम्मद वकील द्वारा प्रस्तुत ग़ज़लों और गीतों की एक जीवंत सांस्कृतिक संध्या की मेजबानी की।
इस बीच, नॉर्वे में स्थित भारतीय दूतावास ने केजेलर के जेके बैंक्वेट हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया, जहां 200 से अधिक उपस्थित लोग भारतीय प्रवासियों के उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए। इन अंतर्राष्ट्रीय समारोहों ने भारत और उसके वैश्विक प्रवासियों के बीच स्थायी बंधन को उजागर किया, उनकी उपलब्धियों का जश्न मनाया और एकता की भावना विकसित की।
शुक्रवार को भुवनेश्वर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 27 लोगों को प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार प्रदान किए, जिसके बाद राष्ट्रपति के समापन भाषण के साथ सम्मेलन का समापन हुआ। 8 जनवरी को भारत में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन किया गया, जो 18वें पीबीडी समारोह की शुरुआत थी। इस कार्यक्रम में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, युवा मामलों के मंत्री मनसुख मंडाविया और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भाग लिया।अगले दिन, 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस भव्य कार्यक्रम में दुनिया भर के भारतीय समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों और प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया। ओमान से सबसे बड़ा प्रतिनिधिमंडल आया, जिसमें 300 से अधिक भारतीय प्रवासी सदस्य शामिल थे। भारत को अपने विशाल विदेशी समुदाय से जोड़ने तथा उनके ज्ञान, विशेषज्ञता और कौशल को एक साझा मंच पर लाने के उद्देश्य से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 2003 में इस सम्मेलन की शुरुआत की थी।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)