नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक और बड़ा ऐलान करते हुए लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत यात्रा विकल्पों का विस्तार किया है। अब सरकारी कर्मचारी वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी आधुनिक और आरामदायक ट्रेनों में भी LTC का लाभ उठा सकेंगे। इस फैसले से कर्मचारियों के पास कुल 385 ट्रेनों में यात्रा करने का विकल्प होगा, जिनमें 136 वंदे भारत, 97 हमसफर और 8 तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।
यात्रा विकल्पों में विस्तार
पहले, सरकारी कर्मचारी राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी 144 हाई-एंड ट्रेनों में AC यात्रा का लाभ उठा सकते थे। नए फैसले के बाद 241 अतिरिक्त ट्रेनों को LTC के दायरे में शामिल किया गया है, जिससे देश के सभी क्षेत्रों में LTC यात्रा बुकिंग के लिए अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे।
DOPT के सुझाव पर फैसला
यह निर्णय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) को LTC के तहत विभिन्न प्रीमियम ट्रेनों के बारे में सभी कार्यालयों और कर्मचारियों से प्राप्त सुझावों के बाद लिया गया है। DOPT द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी स्तर के सरकारी कर्मचारी अब अपनी अवकाश यात्रा रियायत (LTC) का लाभ उठाते हुए अत्याधुनिक वंदे भारत, तेजस और हमसफर एक्सप्रेस में ‘ग्लोबल लेवल’ यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।
खर्च की वापसी
सरकारी कर्मचारियों को उनकी पात्रता के अनुसार, LTC के तहत इन ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी और LTC का लाभ उठाने पर यात्रा के टिकट पर किया गया खर्च भी वापस मिल जाएगा।
LTC की समय सीमा में वृद्धि
पिछले साल, सरकार ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा के लिए LTC की समय सीमा को दो साल के लिए बढ़ा दिया था। अब यह योजना 26 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2026 तक लागू रहेगी। इस योजना के तहत, कर्मचारी अपने होम टाउन LTC को इन चुनिंदा स्थानों की यात्रा के लिए बदल सकते हैं।
यात्रा श्रेणी के अनुसार पात्रता
कर्मचारियों की यात्रा श्रेणी के अनुसार, लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत यात्रा की पात्रता इस प्रकार निर्धारित की गई है: लेवल 11 और उससे नीचे के कर्मचारी वंदे भारत, तेजस, और शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में छोटी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए चेयर कार में यात्रा कर सकेंगे। वहीं, लेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी इन्हीं ट्रेनों में एग्जीक्यूटिव चेयर कार में यात्रा करने के पात्र होंगे। लंबी दूरी की यात्रा के लिए, राजधानी जैसी लग्जरी ट्रेनों में, लेवल 12 और उससे ऊपर के कर्मचारी सेकेंड AC में यात्रा कर सकते हैं। लेवल 6 से 11 तक के कर्मचारी भी सेकेंड AC में यात्रा कर सकते हैं, जबकि लेवल 5 और उससे नीचे के कर्मचारी अपनी LTC यात्राओं के लिए थर्ड AC में यात्रा के हकदार होंगे। इस प्रकार, कर्मचारियों के स्तर के आधार पर उन्हें यात्रा की श्रेणी में छूट प्रदान की गई है।
क्या है LTC?
LTC सरकारी कर्मचारियों को दिया जाने वाला एक यात्रा लाभ है, जो उन्हें चार साल तक की अवधि के लिए भारत में कहीं भी यात्रा करने की अनुमति देता है। पात्र केंद्रीय सरकारी कर्मचारी LTC योजना के तहत राउंड ट्रिप के लिए टिकट रिफंड के साथ-साथ वेतन के साथ छुट्टी के भी हकदार होते हैं। कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसार, कर्मचारियों को हर दो साल में दो बार गृह नगर LTC का लाभ उठाने, दो साल की अवधि में एक बार अपने गृह नगर की यात्रा करने और अन्य दो वर्षों के भीतर भारत में किसी भी स्थान की यात्रा करने की सुविधा है।