लखनऊ : (मानवी मीडिया) गोमती नगर के विक्रांत खंड में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्मित लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का 'बजट होटल' जल्द गुजलार होगा। प्राधिकरण संचालन के लिए तीन निजी कंपनियों (कंसोर्टियम) के साथ 50 साल का अनुबंध करने जा रहा है। कंपनियां होटल का संचालन व अनुरक्षण करेंगी। आगंतुकों को होटल में लग्जरी कमरों के साथ फूड कोर्ट, मीटिंग हॉल, डाइनिंग एरिया व टेरेस गार्डेन आदि सुविधा मिलेगी।
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बजट होटल 10,968 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर बना है, जिसका कंस्ट्रक्शन एरिया लगभग 2 लाख वर्गफिट है। गोमती नगर में अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग व शहीद पथ के टी-प्वाइंट के पास बने इस होटल की लोकेशन काफी प्राइम है।
वर्तमान में परिसर के ओपन एरिया में अवध बस अड्डा संचालित है। यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्रियों का आवागमन रहता है। आठ मंजिला बजट होटल के ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया है। इसके ऊपर फूड कोर्ट व प्रथम तल पर टेरेस एरिया व मीटिंग हॉल के लिए स्थान निर्धारित है। दूसरी मंजिल से सातवीं मंजिल तक प्रत्येक तल पर 31 कमरों की सुविधा है। इस प्रकार से होटल में कुल 186 कमरे हैं।
होटल की आठवीं मंजिल पर काफी बड़ा डाइनिंग एरिया है, जिसके साथ टेरेस गार्डन भी है। होटल में आगंतुकों के लिए बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था है, जहां एक बार में 150 से अधिक गाड़ियों की पार्किंग की जा सकती है। बजट होटल संचालित होने से शहर में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
10-10 वर्ष बढ़ेगा अनुबंध
बजट होटल काफी समय से संचालित नहीं हो पा रहा था। इसकी वजह से स्ट्रक्चर भी खराब हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए होटल के संचालन व अनुरक्षण के लिए आरएफपी आमंत्रित किया गया था। इसमें विभिन्न कंपनियों ने रुचि दिखाते हुए संचालन करने के लिए प्रस्ताव दिए। इसके आधार पर तीन निजी कंपनियों के कंसोर्टियम के साथ होटल के संचालन व अनुरक्षण के लिए 50 साल का अनुबंध हाेगा और 10-10 वर्ष के लिए बढ़ाया जा जाएगा।
4.50 करोड़ की जमा होगी बैंक गांरटी
आरएफपी के नियम व शर्तों के अंतर्गत कंसोर्टियम को सिक्योरिटी के तौर पर 4.50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करानी होगी। होटल को संचालित करने के लिए परिसर में कराये जाने वाले निर्माण, विकास व मार्केटिंग का कार्य भी कंसोर्टियम द्वारा कराया जाएगा। इस अनुबंध से प्राधिकरण को लगभग 378 करोड़ रुपये की आय होगी, जोकि परियोजना में आयी लागत से कई गुना अधिक है।