उरई /जालौन( मानवी मीडिया) तहसील क्षेत्र विकास खण्ड डकोर के ग्राम जैसारी नहर में कुछ दिन पहले दो गायों की छत विक्षत लाशें पड़ी देखी गई थीं !आज फिर उसी जगह 7गाय एक बकरी व एक भैंस और एक भेड़ के शव नहर के पानी में तैरते देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।
आपको बताते चलें कि जैसारी नहर में इस तरह की घटनाओं आए दिन देखी व सुनी जातीं हैं। आज जो तस्वीर देखी गई वह बहुत ही भयाभय थी । जिसकी सूचना बीडियो डकोर को मोबाइल से दी उनका जबाव था कि कल तक हटवा दी जाएगीं।
आखिर कहां से बहकर आते हैं पशुओं के शव
डकोर ब्लाक के जैसारी नहर पुल पर आए दिन म्रत पशुओं के शव आकर अटक जाते हैं आखिर ये शव कहां से आते हैं कौन नहर के बहते पानी में जानवरों के शव डाल कर पानी को प्रदूषित कर्ता है जबकि यही पानी किसान अपने खेतों की फसल के लिए इस्तेमाल कर्ता है।
नहर में मृत जानवरों के शव फैकने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई।
उपजिलाधिकारी
उक्त सम्बन्ध में जब उरई उपजिलाधिकारी नेहा वाडवाल से बात की उनका जबाव था कि नहर बहुत ऊपर से आई है हो सकता है ऊपर से ये म्रत जानवर नहर में फैंक देते है और गायों के यदि टैग लगे होंगे उसकी जांच कराई जायेगी कि गाय गौशाला कि है य आम लोगों की बाहर दूर से बहकर आई हैं य लोकल की जांच में जो भी सच सामने आयेगा जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही कहा जल्द ही उन्हें नहर से निकलवाकर मिट्टी में दफन कराया जायेगा। इसी तरह जब वीडिओ डकोर से बात की उनका कहना था सुबह सभी पशु निकलवा लिए जायेंगे फिलहाल मामला बहुत गम्भीर माना जा रहा है इस तरह के कार्य को रोका जाना अति आवश्यक है अन्यथा ये वो बडी घटना का रूप ले सकती है चूंकि उक्त नहर का पानी किसान अपने खेतों की फसल में लगाता है रात रात भर इसी पानी में घुसा रहता है। इस पर रोक लगाई अति आवश्यक है।
रिपोर्ट सोनू महाराज