लखनऊ (मानवी मीडिया)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच फरवरी को महाकुंभ में शिरकत कर सकते हैं। अपने एक दिवसीय दौरे में मोदी के त्रिवेणी में अमृत स्नान के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक मोदी के पांच फरवरी प्रयागराज में महाकुंभ मेले में शामिल होंगे। इस दौरान, उनके कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।
रणनीतिकारों ने उनके यात्रा की तारीख ऐसी चुनी है कि संगम में डुबकी का ‘राजनीतिक पुण्य’ भी प्राप्त किया जा सके। मोदी का प्रयाग दौरा 5 फरवरी को प्रस्तावित है। उसी दिन दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोट भी डाले जाएंगे, इसलिए प्रयाग से ‘इंद्रप्रस्थ’ साधने पर भी नजर होगी।
प्रधानमंत्री हनुमान मंदिर और अक्षयवट कॉरिडोर भी जा सकते हैं। प्रशासन ने प्रधानमंत्री के संभावित दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब यह संयोग है या सियासी प्रयोग कि उसी दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उसकी सभी 70 सीटों पर मतदान होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज का दौरा कर सकते हैं। उनके इस संभावित दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की समीक्षा और कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान संगम क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे। प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी तैयारियां समय पर पूरा किया जाए।