लखनऊ,(मानवी मीडिया) एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (यूपी और यूके) भर्ती कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में भर्ती रैली 10 जनवरी, 2025 से 22 जनवरी 2025 तक एएमसी सेंटर एवं कॉलेज लखनऊ में आयोजित की जा रही है।
रैली के तीसरे दिन 12 जनवरी 2025 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए कन्नौज जिले के अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील और हमीरपुर जिले के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के अभ्यर्थियों ने भाग लिया। अग्निवीर जनरल ड्यूटी के लिए कुल 1131 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 894 (79.04%) अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।
13 जनवरी 2025 को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी) लखनऊ मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए तथा उन्नाव जिले के अंतर्गत सफीपुर, हसनगंज, उन्नाव, पुरवा, बीघापुर और बांगरमऊ तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
अप्रैल 2024 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) पास करने वाले अभ्यर्थी 10 से 22 जनवरी 2025 तक भर्ती रैली में भाग ले रहे हैं। इस भर्ती रैली में 13 जिलों - औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के लगभग 10,000 शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी भाग लेंगे।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों के शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें। सशस्त्र बलों के लिए उपयुक्त सर्वोत्तम अभ्यर्थियों का चयन करने के उद्देश्य से सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।