जल निगम मे तैनात संविदा कर्मी अंकित ने किया सुसाइड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2025

जल निगम मे तैनात संविदा कर्मी अंकित ने किया सुसाइड


लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जल निगम मे तैनात संविदा कर्मी अंकित ने सुसाइड कर लिया। फंदे पर लटकने से पहले उसने अपनी बहन को फोन किया। कहा- बहन…मैं बहुत परेशान हूं, मरने जा रहा हूं। युवक की मां उस समय ऑफिस में थीं। बहन शिल्पी ने फोन कर मां से कहा कि तुरंत घर पहुंचो, अंकित ने कुछ कर लिया है। मां ने पुलिस को फोन किया और घर पहुंचीं। तो देखा दरवाजा अंदर से बंद था। फिर लाश मिली।

सुसाइड नोट में अंकित ने लिखा कि.... 

"मैं जो कर रहा हूं, अपने मन से कर रहा हूं। इसके लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं। मेरे जाने के बाद मेरे जितने भी रुपये हैं, वह मेरी मां को दे दिए जाएं। मैं चाहता हूं कि मेरा परिवार हमेशा खुश रहे। भैया मम्मी का हमेशा ध्यान रखना। मैं साथ नहीं दे पाऊंगा। उसके लिए सभी से माफी मांगता हू। हो सके तो मेरा अंतिम संस्कार अयोध्या में ही करना। मैं वहीं रहना चाहता हूं। अगर अगला जन्म मिले तो मुझे मेरी मां ही मिलें। मेरी मां बहुत प्यारी हैं। सुसाइड नोट में अंकित ने लिखा कि मैं कानून के रखवालों से कहना चाहता हूं कि लड़कों को समझो, हर लड़का गलत नहीं होता है। अंत में लिखा... मैं जहां भी रहूं, तुम्हारे साथ रहूं।

Post Top Ad