लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में अनुपस्थित किये जाने पर नर्स ने डॉक्टर रूम में काटा हंगामा मरीजों के सामने अपमानित हुए डॉक्टर
राजधानी के न्यू हैदरगंज बजरंग विहार बुद्धेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार सुबह स्टाफ नर्स के पद पर तैनात महिला कर्मचारी पूनम निगम ने dr राजीव सिंह द्वारा अनुपस्थित किये जाने पर उनके रूम में जाकर खूब खरी खोटी सुनाई और अपने पति को फोन करके बुला लिया अपने अपमान से डॉक्टर राजीव सिंह आहत दिखे।
इस बीच फार्मासिस्ट विशाल और अन्य स्टॉफ ने मामला शांत कराया।