लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के एटा मे पत्नि से हुए विवाद के बाद युवक गोविन्द (45) ने हाई टेंशन लाइन के बिजली के खम्भे पर चढ़कर 11 K के तार को टच कर दिया।
चंद मिनट मे युवक का शरीर जलकर राख़ हो गया।
दरअसल विवाद के बाद पत्नि मायके चली गई थी। गोविन्द ने धमकी दी थी यदि वापस न आई तो मेरा मरा मुँह देखेगी।
विवाहिता ने इस धमकी को हलके मे लिया था। सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रहा है