पत्नि से हुए विवाद के बाद युवक हाई टेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़कर दि जान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2025

पत्नि से हुए विवाद के बाद युवक हाई टेंशन लाइन के खम्भे पर चढ़कर दि जान

 लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के एटा मे पत्नि से हुए विवाद के बाद युवक गोविन्द (45) ने हाई टेंशन लाइन के बिजली के खम्भे पर चढ़कर 11 K के तार को टच कर दिया। 

चंद मिनट मे युवक का शरीर जलकर राख़ हो गया। 

दरअसल विवाद के बाद पत्नि मायके चली गई थी। गोविन्द ने धमकी दी थी यदि वापस न आई तो मेरा मरा मुँह देखेगी।


 विवाहिता ने इस धमकी को हलके मे लिया था। सोशल मीडिया पर विडियो  वायरल हो रहा है

Post Top Ad