पटियाला(मानवी मीडिया)- पंजाब के पटियाला से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी के होश उड़ा दिए। जहां, गांव तेजा की रहने वाली एक महिला ने अपने पति के खिलाफ सुपारी दी और जिस प्रेमी को सुपारी दी उसके साथ संबंध बनाए और वीडियो रिकार्ड किए।
गांव तेजा में फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पटियाला पुलिस ने आरोपित मनप्रीत कौर उर्फ गग्गी निवासी गांव तेजा, उसके प्रेमी हरसिमरन सिंह उर्फ गोरा उम्र तकरीबन 25 साल, गोरा के दोस्त करन सिंह उर्फ निखिल उम्र तकरीबन 22 साल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि किमनप्रीत कौर ने अपने प्रेमी गोरा के साथ मिलकर अपने पति बलजिंदर सिंह को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया था। महिला ने इसके लिए पांच लाख रुपये की सुपारी अपने प्रेमी को दी थी।
महिला इतनी शातिर थी कि जब वह प्रेमी के साथ संबंध बनाती तो उस समय आपत्तिजनक हालत की वीडियो रिकार्ड कर लेती, ताकि प्रेमी के शादी से मुकरने पर उसके खिलाफ केस कर सके। इस महिला की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन, दो देसी पिस्तौल .32 और .15 बोर के अलावा 10 जिंदा कारतूस कब्जे में लिए है। मोबाइल फोन की चेकिग व आरोपितों के बीच आपसी बातचीत का रिकॉर्ड चेक करते समय इस महिला और उसके प्रेमी की 10 से अधिक आपत्तिजनक वीडियो मिले है।