नई दिल्ली (मानवी मीडिया) : बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव का नाम विवादों में घिरा हुआ नजर आता रहता है। हाल ही में बिग बॉस 18 के अंदर उन्होंने मीडिया को पेड कहा था, जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था। वहीं सांप के जहर मामले में भी उनका नाम फंसा हुआ है। इसी बीच अब एल्विश यादव के खिलाफ पीपुल्स फॉर एनिमल्स कार्यकर्ता और रेव पार्टी केस के गवाह सौरभ गुप्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई है। एल्विश पर गवाह को धमकाने का आरोप है।
एक खबर के मुताबिक एल्विश यादव के खिलाफ गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में FIR दर्ज की गई है। सौरभ ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि एल्विश यादव अपनी गाड़ी से उनका पीछा करते हुए उनकी सोसाइटी में आए और उनकी धमकी देने लगे। सौरभ की माने तो एल्विश ने गलत पहचान के साथ सोसाइटी में एंट्री की। अपनी शिकायत में कार्यकर्ता ने कहा कि एल्विश यादव किसी रोड एक्सीडेंट में उसकी और उसके भाई की हत्या कर सकता है। इसके अलावा सौरभ ने एल्विश और उसके सपोर्टर्स पर उनके और उनके परिवार के बारे में फर्जी खबरें फैलाने का आरोप भी लगाया है। बता दें, सौरभ गुप्ता के भाई गौरव गुप्ता ने नवंबर 2023 में नोएडा में रेव पार्टी में सांप के जहर के मामले में यूटयूबर एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में सौरभ गुप्ता गवाह है।Post Top Ad
Wednesday, January 29, 2025
Home
दिल्ली /अन्य राज्य
बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी, गवाह को धमकाने का लगा आरोप
बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी, गवाह को धमकाने का लगा आरोप
Tags
# दिल्ली /अन्य राज्य
About Manvi media
दिल्ली /अन्य राज्य
Tags
दिल्ली /अन्य राज्य
Post Top Ad
Author Details
.