सहारनपुर (मानवी मीडिया) डीआईजी रेंज अजय कुमार साहनी की जांच में दोषी पाए गए निरीक्षक नरेश कुमार को डीआईजी द्वारा दोषी पाए जाने पर पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इनके ऊपर आरोप है कि थाना प्रभारी मिर्जापुर रहते हुए *इन्होने प्रदेश स्तर पर चिन्हित फरार माफिया हाजी इकबाल उर्फ बाला की बेनामी संपत्ति को अपनी पत्नी के नाम से खरीदा था।* सभी आरोप जांच में सही पाए गए जिसके बाद आज निरीक्षक नरेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
*माफिया हाजी इकबाल लंबे समय से फरार चल रहा है,* और उसकी बेनामी संपत्ति थाना मिर्जापुर के मिर्जापुर पोल क्षेत्र में स्थित थी। संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 91.40 लाख रुपये बताई जा रही है। नरेश कुमार के अलावा, अन्य पुलिस कर्मियों के भी इस मामले में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। जांच के बाद उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।