फांसी के फंदे पर लटकाया गया ‘दिग्गज क्रिकेटर’ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2025

फांसी के फंदे पर लटकाया गया ‘दिग्गज क्रिकेटर’

नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- वेस्टइंडीज क्रिकेटर व के पूर्व तेज गेंदबाज रहे लेस्ली हिल्टन जिनका नाम सुनकर उनके फैंस में उदासी छा जाती है। दरअसल, ये दुनिया का वो खिलाड़ी है जिसे फांसी की सजा सुनाई गई थी।

पत्नी की हत्या में दोषी

साल 1955 में हिल्टन को वाइफ की हत्या के आरोप में फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया था। उन्होंने अपने करियर में 6 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 16 विकेट लेने में सफल रहे। हिल्टन ने 40 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले हैं। साल 1935 में लेस्ली ने इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिजटाउन टेस्ट में डेब्यू किया था। इंग्लैंड यह टेस्ट मैच 4 विकेट से जीतने में सफल रहा। डेब्यू टेस्ट में उन्होंने 4 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की थी। लेस्ली हिल्टन ने लर्लिन रोज के साथ साल 1942 में शादी की थी। दोनों का जीवन काफी अच्छे से चल रहा था लेकिन 1954 में दोनों के बीच मतभेद होने लगे थी। हिल्टन की वाइफ रोज ड्रेसमेकिंग बिजनेस के सिलसिले में अकसर न्यूयॉर्क शहर जाया करती थी। वहां उनका अफेयर शुरू हो चुका था। उस दौरान घर में हिल्टन को एक पत्र मिला। पत्र पढ़कर हिल्टन को अपनी वाइफ रोज के अफेयर के बारे में पता चला। अपनी वाइफ की करतूत को जानने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेटर काफी आहत हुए थे। उनके लिए पैरों तले ज़मीन खिसक गई थी। जब उनकी वाइफ न्यूयॉर्क से वापस घर आई तो हिल्टन पत्र को लेकर उनसे बात की, जिसे दोनों के बीच थोड़ी बहस हुई लेकिन रोज ने साफ शब्दों में कहा कि वो और रॉय फ्रांसिस केवल दोस्त हैं और ऐसी कोई बात नहीं है। लेकिन कुछ दिन बाद रॉय फ्रांसिस के द्वारा लिखा एक और पत्र हिल्टन के हाथ लगी, जिसे पढ़कर वो काफी गुस्से में आ गए।

इस बात पर हिल्टन और रोज के बीच काफी तेज बहस हुई। हिल्टन अपनी वाइफ के करतूत से इतना खफा थे कि, वो अपना आपा खो बैठे, उन्होंने पास खिड़की के निकट पड़ी बंदूक को पकड़ा और गोली चला दी। हालांकि कोर्ट में जब यह मामला गया तो हिल्टन ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने बंदूक से खुद को गोली मारने की कोशिश की थी जो गलती से उनकी वाइफ रोज को लग गई, कोर्ट ने हिल्टन की इस दलील को माननें से इंकार कर दिया। लर्लिन रोज के शरीर में एक नहीं बल्कि 7 गोलियां पाई गई थी। आखिर में कोर्ट ने 20 अक्टूबर 1954 को हिल्टन को वाइफ के मर्डर के आरोप में फांसी की सजा सुना दी थी। हिल्टन को 17 मई 1955 को फांसी के तख्ते पर लटका दिया गया था। इस खबर का आने के बाद फैंस काफी हताश हो गए थे।

Post Top Ad