सुल्तानपुर (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश शासन से मिट्टी खनन की अनुमति लेना बना मजाक।जहां शासन ने दी थी ईंट भट्ठे के लिए मिट्टी खनन की अनुमति।वहीं जिला प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन दिखा कर कार्यवाही में जुटा।
बीती रात अवैध मिट्टी खनन दिखाकर एक जेसीबी और तीन डंफर बरामद कर अपनी ही पीठ थपथपा रहा प्रशासन।जब प्रशासन को करनी थी कार्यवाही, तो शासन ने क्यों दे दी खनन की अनुमति!
बीते 25 नवंबर 2024 को ईंट भट्ठा व्यवसाई ने एक लाख 19 हजार 612 रुपए की जमा की थी रॉयल्टी।गाजी ब्रिक फील्ड अमहट को जारी हुआ है मिट्टी खनन का प्रमाणपत्र।
शासन तक पहुंची बात तो हो सकती है जिम्मेदारों पर कड़ी कार्यवाही।आगामी 30 सितंबर 2025 तक है मिट्टी खनन की अनुमति।खनन विभाग द्वारा हसनपुर के रहने वाले शिव बरन के गाटा संख्या 1037 में मिली है खनन की अनुमति।
एप्लिकेशन नंबर 305024250109 पर मिली मिट्टी खनन की अनुमति।
जीपीएस द्वारा चिन्हित किया जा सकता है गाटा नंबर, हो सकती है वैध या अवैध खनन की पुष्टि।
बंधुआ कला थानाक्षेत्र के हसनपुर गांव का मामला
*मामले में हुई खनन इंस्पेक्टर से बात तो बोले खनन इंस्पेक्टर -अगर होगी खनन वालों के पास एनओसी तो नहीं होगी कोई कार्यवाही।*
एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी खनन को वैध मामले को नहीं है तैयार, बोले रिपोर्ट जाएगी तो होगा कंफर्म।