लखनऊ (मानवी मीडिया)- अगर आप भी मां लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते है तो अपने घर में ऐसे काम समय पर निपटा ले जिससे आपके घर में खुशहाली आएगी और मां लक्ष्मी का वास होगा। वास्तु शास्त्र में घर की दशा, दिशा, एनर्जी व दोष को लेकर कई बातें बताई गई हैं। इन बातों का ध्यान रखने से घर के वास्तु दोष से बचा जा सकता है। यही नहीं ऐसा करने पर आप अपने घर की अच्छी यानि पॉजिटिव ऊर्जा को भी बढ़ा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में कुछ कामों को रोजाना करने से मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनी रहती है।
घर को साफ-सुथरा रखेंघर में मौजूद गंदगी निगेटिव एनर्जी अट्रैक्ट करती है। इसलिए हमेशा अपने घर को साफ-सुथरा रखने की कोशिश करें। वहीं, फालतू समान इकट्ठा करके न रखें। कबाड़ को आज ही घर से बाहर करें।
सूर्य को जल दें
रोजाना सूर्य को जल देने से कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत बनाया जा सकता है। सूर्य ग्रह का संबंध मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा से माना जाता है।
किचन में न रखें जूठे बर्तन
धार्मिक मान्यता है कि रात में किचन में जूठे बर्तन इकट्ठा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसलिए सोने से पहले किचन को साफ कर लें और रात भर जूठे बर्तन सिंक में इकट्ठा करके न रखें।
दीपक जलाएं
घर के प्रवेशद्वार पर संध्या के समय रोज दीपक जलाएं, जिससे सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश कर सके। मान्यता है संध्या के समय मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से मां लक्ष्मी का आगमन होता है।
तोरण लगाएं
मां लक्ष्मी की प्रसन्न करने के लिए आप आम के पत्तों का तोरण बनाकर मुख द्वार पर लगा सकते हैं। ध्यान रखें की तोरण में इस्तेमाल किए गए पत्ते हरे-भरे होने चाहिए न की कटे-फटे।
तुलसी पूजन
तुलसी जी को रोजाना अर्घ्य दें और सुबह-शाम इनके समक्ष घी का दीपक जलाएं। तुलसी जी मां लक्ष्मी जी का रूप मानी जाती हैं। वहीं, शुक्रवार का व्रत रखने और लक्ष्मी सूक्तम का पाठ करने से आर्थिक दिक्कतों से राहत मिल सकती है।
नमक
अगर आपके घर में हर रोज क्लेश का माहौल बना रहता है तो हो सकता है इसके पीछे निगेटिव एनर्जी हो। इसलिए पानी में नामक मिलाकर पोंछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो सकती है।