अंबेडकर नगर आलापुर तहसील के लेखपालों के अजब गजब कारनामे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 5, 2025

अंबेडकर नगर आलापुर तहसील के लेखपालों के अजब गजब कारनामे


लखनऊ (मानवी मीडिया) अंबेडकर नगर केआलापुर तहसील के लेखपालों के अजब गजब कारनामे देखने को मिल रहे हैं*

आलापुर तहसील के लेखपालों की गुंडागर्दी चरम सीमा परलेखपाल के मिलीभगत से तालाब पर हुआ अवैध कब्जा*

*आई जी आर यस करने पर लेखपाल सोनू वर्मा झूठी रिपोर्ट लगाकर करते हैं अधिकारियों को गुमराह*

एक तरफ जहाँ आलापुर तहसील के  सभी लेखपाल एंटी करप्शन टीम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं वहीं दुसरी लेखपालों भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंचता दिखाई दे रहा है |

मामला है आलापुर तहसील के रूनावे गाँव का जहां तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा है इस सन्दर्भ में जब आई जी आर यस किया गया तो लेखपाल सोनू वर्मा द्वारा झूठी रिपोर्ट लगा दिया गया कि  शिकायत कर्ता से वार्ता की गई और उसने कहा कि मैंने कोई शिकायत ही नहीं की |

Post Top Ad