स्कूली बच्चों ने कहा, "थैंक्यू स्पीकर सर, हमारी विधानसभा वाकई बहुत खूबसूरत है - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 17, 2025

स्कूली बच्चों ने कहा, "थैंक्यू स्पीकर सर, हमारी विधानसभा वाकई बहुत खूबसूरत है

लखनऊ (मानवी मीडिया) साऊथ सिटी पब्लिक स्कूल, कानपुर के 47 छात्र छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया। विधानसभा का भ्रमण पूरा करने के बाद जब स्कूली बच्चे विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना से मिले तो उन्हें देखते ही उत्साहपूर्वक कहा, "थैंक्यू स्पीकर सर, हमारी विधानसभा वाकई बहुत खूबसूरत है।"

श्री महाना ने छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें विधायिका के महत्व, उसकी कार्यप्रणाली और लोकतंत्र में विधायकों की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश के विधायकों की छवि को लेकर कई नकारात्मक धारणाएं थीं। लेकिन आज प्रदेश की विधायिका में डॉक्टर, इंजीनियर, एमबीए, चार्टर्ड एकाउंटेंट, वकील, डॉक्टरेट (पीएचडी) धारक, कृषि विशेषज्ञ और युवा नेता शामिल हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रतीक हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि एक विधायक के लिए संयम, धैर्य और जनता के प्रति जवाबदेही सबसे महत्वपूर्ण गुण हैं। उन्होंने यह भी समझाया कि विधानसभा में जनसमस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न समितियों के माध्यम से कार्यवाही की जाती है।

श्री महाना ने उन्हें बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा देश की अग्रणी विधानसभा है। इसकी समृद्ध लाइब्रेरी, जो लोकसभा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी लाइब्रेरी है, विशेष रूप से उल्लेखनीय है। उन्होंने छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि वे इस अनुभव को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करें ताकि लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति जागरूकता का विस्तार हो सके।

भ्रमण के दौरान स्कूली बच्चों  ने विधानसभा के नवनिर्मित गलियारों, सभा मंडप, लॉबी, पुस्तकालय और डिजिटल वीथिका का अवलोकन किया। छात्रों ने विधानभवन परिसर, गलियारों में लगे स्मृतिचित्र, विधायी डिजिटल वीथिका, लाइब्रेरी, नवीनीकृत कॉरिडोर और सत्ता पक्ष लॉबी को देखकर इनसे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कीं।

छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि विधानसभा का यह भ्रमण उनके लिए अद्वितीय और प्रेरणादायक रहा। 

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या  कविता पांडे ने कहा कि यह उनका और उनके शिक्षकों का भी पहला अनुभव था। उन्होंने कहा, "विधानसभा की भव्यता और आधुनिकता को देखकर गर्व महसूस हुआ। हमें खुशी है कि हमारे विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने इसे इतना सुंदर और प्रभावशाली बनाया है।"

यह विधानसभा भ्रमण छात्र छात्राओं के लिए न केवल एक शैक्षणिक अनुभव था, बल्कि लोकतंत्र के महत्व को समझने और विधायिका की कार्यप्रणाली से परिचित होने का अनूठा अवसर भी सिद्ध हुआ है।



Post Top Ad