दंपति को बंधक बनाकर नौकर ने स्टील कारोबारी के घर में कराई करोड़ों की लूट, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2025

दंपति को बंधक बनाकर नौकर ने स्टील कारोबारी के घर में कराई करोड़ों की लूट,

 


गाजियाबाद (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पॉश इलाके कविनगर में एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई है। यहां एक स्टील व्यापारी और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर करोड़ों की लूट को अंजाम दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस पूरी वारदात की साजिश घर के नौकर ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर रची थी। बदमाशों ने दंपति को चाकू की नोक पर बंधक बनाकर करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये की डायमंड और सोने की ज्वेलरी और 25-30 लाख रुपए नकद लूट लिए।

कविनगर में बीती देर शाम स्टील फैक्ट्री के मालिक आरडी गुप्ता अपने घर में पत्नी के साथ टीवी देख रहे थे, तभी कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और उन्हें बंधक बना लिया। बदमाशों ने दंपति की गर्दन दबोच ली और खुद को लुटेरा बताते हुए पैसे की मांग की। इसके बाद बदमाश उन्हें अंदर के कमरे में ले गए, जहाँ उन्होंने अलमारी में रखे 25 लाख रुपये नकद और दूसरी अलमारी से डेढ़ से दो करोड़ रुपये की डायमंड ज्वेलरी लूट ली।

पीड़ित कारोबारी के अनुसार, उन्हें नए नोटों की गड्डियां इकट्ठा करने का शौक है, और बदमाश करीब 10 लाख रुपये की नई नोटों की गड्डियां भी लूट ले गए। इस दौरान बदमाश घर के नौकर चंदन से मोबाइल पर बात करते रहे, जो उन्हें अलमारी और कैश की जगह के बारे में जानकारी दे रहा था। लूट के बाद बदमाशों ने दंपति को एक कमरे में बंद कर दिया। रात करीब 10 बजे जब घर से कोई आवाज नहीं आई, तो कारोबारी ने किसी तरह दरवाजा खोलकर पुलिस को सूचना दी।

कारोबारी ने बताया कि घरेलू नौकर चंदन, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है, उनके यहां करीब दो साल से काम कर रहा था। घर के एक गार्ड ने बताया कि चंदन रात करीब 8 बजे घर से बाहर गया था और गार्ड से दरवाजा बंद नहीं करने के लिए कहा था। इससे चंदन की मिलीभगत साफ जाहिर होती है।

एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कवि नगर में 7 जनवरी की देर रात एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उनके घरेलू नौकर चंदन ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके घर में लूटपाट की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है। इस घटना ने एक बार फिर घरेलू नौकरों की पृष्ठभूमि की जांच और घर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Top Ad