उत्तर प्रदेश में 9 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण , देश विदेश के सक्षिप्त समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2025

उत्तर प्रदेश में 9 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण , देश विदेश के सक्षिप्त समाचार

 लखनऊ  (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश के चिकित्सा विभाग ने 9 वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों के किया स्थानांतरण । लिस्ट साथ में संलग्न,,

➡️कानपुर: हरबंशमोहाल में पति ने पत्नी को गोली मार दी, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घायल युवती को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डीसीपी पूर्वी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। आरोपी पति की तलाश जारी है।

➡️लखीमपुर: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने रायल केयर हॉस्पिटल, महेवागंज में छापा मारकर करीब 4 हजार करोड़ रुपये की मेफोड्रोन (एमडी) ड्रग बरामद की। दोपहर से देर शाम तक चली कार्रवाई में खुलासा हुआ कि मादक पदार्थ जनपद में खपाया जाना था। मामले की जांच जारी है।

➡️हापुड़: नगर कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक युवक को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡️कासगंज: मथुरा-बरेली हाइवे पर ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार छात्राओं को टक्कर मार दी। हादसे में 20 वर्षीय छात्रा शिवानी की मौत हो गई, जबकि दूसरी छात्रा गंभीर रूप से घायल है और जिला अस्पताल में भर्ती है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

➡️कन्नौज: तालग्राम थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुशलपुरवा प्रतीक्षालय से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ संजीव गिहार को गिरफ्तार किया। आरोपी निकवा का रहने वाला है और अवैध शराब कारोबार में संलिप्त था। मामले की जांच जारी है।

➡️इटावा: भरथना थाना क्षेत्र के बकेवर रोड पर ब्रेड से भरा एक थ्री-व्हीलर टेंपो स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर गिरे ब्रेड के पैकेट लोगों ने उठाए। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

➡️आगरा: थाना बसई अरेला क्षेत्र में एक बस से महिला के सूटकेस से 6 लाख रुपये से अधिक के गहने चोरी हो गए। दंपति दिल्ली से शादी समारोह में गांव बांके की ठारि आए थे। पीड़ित ने थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡️बुलंदशहर: अरनिया थाना क्षेत्र के NH-34 के दशहरा इलाके में पुलिस की कार लुटेरों से मुठभेड़ हुई। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश, रमन पाठक और रमन गिरी, घायल हो गए। बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने 2 तमंचे, चाकू और लूटी गई वेगनआर कार बरामद की है।

➡️फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नारायण चौराहे पर रेडीमेड कपड़े और शूज की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। हादसे में दुकान को भारी नुकसान हुआ है। जांच जारी है।

➡️रायबरेली:शहर कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस चालक से रंगदारी मांगने वाले तीन शातिर अभियुक्तों, शिवा, अखिलेश और आशीष, को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक पिस्टल, 4 कारतूस और 30 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡️रायबरेली: सलोन कोतवाली क्षेत्र के जमुरवाखुर्द में बीएसएम विद्यालय में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विद्यालय में उसकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाजुक हालत में डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने मामले की जांच के लिए पुलिस को सूचना दी। शव को मर्चुरी में रखकर पुलिस जांच कर रही है।

➡️बदायूं: एसओजी का दरोगा बनकर एक आरोपी ने किसान से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी। आरोपी ने आलू के सस्ते बीज दिलाने के नाम पर दो किसानों को हापुड़ से अगवा कर लिया था। थाना उझानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और दोनों किसानों को सकुशल बरामद किया।

➡️रायबरेली: रेलवे बोर्ड के सदस्य ब्रज मोहन अग्रवाल ने आधुनिक रेल डिब्बा कारखाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्पादन और गुणवत्ता के मुद्दों पर बैठक की और स्लीपर व दयालु कोच की समीक्षा की। निरीक्षण के बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

➡️हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मजीदपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक युवक को घर में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा। मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

➡️दिल्ली । बी एस एफ को मिले दो ए डी जी 

आई पी एस महेश अग्रवाल 

➡️ आई पी एस शमशेर सिंह बी एस एफ में ए डी जी बनाए गए।

➡️प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे वाली जगह का निरीक्षण कर बताया 

महाकुंभ में लगी आग पर काबू पाया गया । कुंभ क्षेत्र में करीब 200 शिविर जल कर खाक हुई।

➡️लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना की पूरी जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम द्वारा समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।

➡️आज खत्री सभा बाराबंकी द्वारा एक सामान्य निकाय की बैठक एवं सामूहिक खिचड़ी एवं बाती चोखा भोज का आयोजन किया गया।

     कार्यक्रम का प्रारंभ में रामचंद्र भगवान के चित्र पर आदरणीय आरसी कपूर , अध्यक्ष खत्री सभा बाराबंकी  शरद टंडन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष  मोहनलाल मेहरोत्रा, पूर्व महामंत्री पी एन मेहरोत्रा द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर किया गया।

कार्यक्रम में डॉ चारू टंडन,  आरती टंडन, स्मिता सेठ द्वारा बच्चों  के लिए कला प्रतियोगिता एवं हाउजी गेम आयोजित किया गया।

खत्री सभा के अध्यक्ष डॉ शरद टंडन ने कहा कि आज खत्री सभा बाराबंकी की नई त्रिवर्षीय प्रबंध कार्यकारिणी के मुख्य पदों की घोषणा कर दी गई है जिसमें खत्री सभा बाराबंकी के अध्यक्ष पद पर डॉ विकास टंडन महामंत्री   नवीन सेठ संयुक्त सचिव  , विनीत चोपड़ा और कोषाध्यक्ष   निखिल मेहरोत्रा, मीडिया प्रभारी  अनुराग मेहरोत्रा को नामित किया गया है। आगामी प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य पदों की घोषणा आपसी चर्चा पर चर्चा और सहमत के उपरांत वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक एवं होली मिलन समारोह में की जाएगी।

आज के इस कार्यक्रम में  मनोज टंडन  , पुरुषोत्तम टंडन, अशोक टंडन, श्याम मोहन कपूर, शराम बिहारी सेठ,  विनोद गाबा, अवधेश मेहरोत्रा,  हरजीत गाबा,  अनिल टंडन,  पुरुषोत्तम मेहरोत्रा,  मुकेश टंडन,  मुकुल टंडन, डॉक्टर मानस टंडन,  विनय कुमार टंडन, संदीप टंडन,  कुंवर जी पुरी, शशरद सेठ,  श्रेयांश सेठ , नैतिक सेठ, कंचन टंडन नीता मेहरोत्रा कुसुम सेठ डॉक्टर चारू टंडन डॉक्टर अनु टंडन, श्रीमती ममता टंडन, मधु टंडन, अरुणा टंडन, दिव्या टंडन, विभा टंडन, निकिता टंडन, रानी मेहरोत्रा, रुपाली टंडन, पायल गाबा, नेहा मेहरोत्रा, सुनीता टंडन, श्रुति मेहरोत्रा,धर्मेंद्र पुरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

    कार्यक्रम के अंत में  खत्री सभा बाराबंकी के महामंत्री  नवीन सेठ द्वारा  सभी का आभार व्यक्त किया गया।

➡️ मन की बात-मोदी बोले- हमें विकास के साथ विरासत को सहेजना है, महाकुंभ में दुनियाभर से लोग आ रहे, ये सामाजिक एकता को बढ़ाने वाले पर्व हैं

➡️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के 118वें एपिसोड में पीएम मोदी ने लोगों से कई अहम बातें कीं। पीएम मोदी ने बाबासाहब भीमराव आंबेडकर, राजेंद्र प्रसाद और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुराने संबोधनों के कुछ अहम अंश भी सुनाए

➡️ पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का 'गणतंत्र दिवस' बहुत विशेष है। ये भारतीय गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ है। इस वर्ष संविधान लागू होने के 75 साल हो रहे हैं। मैं संविधान सभा के उन सभी महान व्यक्तित्वों को नमन करता हूं, जिन्होंने हमें हमारा पवित्र संविधान दिया।

➡️चुनाव आयोग ने तकनीक का उपयोग कर लोगों की शक्ति को मजबूत किया', 'मन की बात' में पीएम मोदी ने की तारीफ

➡️ नड्डा बोले-अंबेडकर ने नहीं, इंदिरा ने संविधान में सेकुलर-सोशलिजम जोड़ा, उन्होंने इमरजेंसी लगाई, अखबारों के एडिटोरियल ब्लैंक हो गए

➡️किसान आंदोलन- अनशन के 55वें दिन डल्लेवाल को ग्लूकोज चढ़ाया, केंद्र बातचीत को तैयार, कृषि मंत्रालय के अफसर खनौरी बॉर्डर पहुंचे; 14 फरवरी को मीटिंग

➡️राहुल गांधी के खिलाफ असम में गैर जमानती FIR, 3 दिन पहले कहा था- कांग्रेस भाजपा-RSS और इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ रही है

➡️ आंध्र प्रदेश में गरजे अमित शाह, कहा- महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह दिल्ली में भी बनेगी NDA की सरकार

➡️ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब कोई आपदा भगवान द्वारा भेजी जाती है, तो एनडीआरएफ मदद के लिए आती है। जब कोई आपदा मानव निर्मित होती है तो एनडीए मदद के लिए आती है।

➡️ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज आंध्र प्रदेश के गन्नावरम मंडल के कोंडा पावुलुरू में 10वीं बटालियन एनडीआरएफ परिसर और एनआईडीएम दक्षिणी परिसर का उद्घाटन किया। इस दौरान आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी मौजूद रहे

➡️ WEF: विश्व आर्थिक मंच की बैठक में दिखेगी भारत की विविधता की एकता, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव करेंगे अगुवाई

➡️पीएम जमीन दें, घर दिल्ली सरकार बनवाएगी; अरविंद केजरीवाल ने फेंका एक और पासा

➡️ सैफ अली खान पर हमला करने वाले ने कबूला अपना अपराध, 5 दिन की कस्टडी में हमलावर

➡️ पेरिस में इतिहास रचने वाली मनु भाकर पर टूटा दुखों का पहाड़, सड़क हादसे में नानी-मामा की मौत; पुलिस को आरोपी की तलाश

➡️ 'इजरायल को मिली बंधकों की लिस्ट, गाजा में युद्धविराम लागू हुआ', पीएम नेतन्याहू का ऐलान

Post Top Ad