दिल्ली मेट्रो में छात्रों को मिले 50% छूट,के लिए केजरीवाल ने PM को लिखी चिट्ठी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 17, 2025

दिल्ली मेट्रो में छात्रों को मिले 50% छूट,के लिए केजरीवाल ने PM को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली (मानवी मीडिया): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए 50 फीसदी छूट की मांग की है। केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों का योगदान है, और इसलिए इस छूट का भार दोनों सरकारों को मिलकर उठाना चाहिए।

उन्होंने इस पत्र में यह भी उल्लेख किया कि उनकी सरकार छात्रों के लिए एक फ्री बस यात्रा योजना की शुरुआत करने जा रही है। यह कदम दिल्ली में छात्रों की यात्रा को और अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए उठाया गया है। केजरीवाल ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली मेट्रो में छात्रों के लिए 50 फीसदी छूट की इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने में सहयोग करें।

Post Top Ad