लखनऊ (मानवी मीडिया) कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मंजिला निर्माणाधीन स्टेशन का लिंटर अचानक ढह गया। मलबे में करीब 30 मजदूर दब गए। मलबे से निकालकर मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें खबर लिखे जाने तक 26 के अस्पताल में भर्ती होने व उनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। 1 जेसीबी और 3 गाड़ी फायर ब्रिगेड की मौके पर रेस्क्यू में जुटे हैं।
स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत दो मंजिला नई बिल्डिंग बन रही थी। लिंटर डालने का काम चल रहा था, तभी अचानक पूरा लिंटर ढह गया। मंत्री असीम अरुण भी मौके पर पहुंचे हैं। डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी बिनोद कुमार, सीओ सिटी घटनास्थल पर मौजूद हैं। *मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।* SDRF की टीम भी मौके के लिए रवाना की गई है।Post Top Ad
Saturday, January 11, 2025
कन्नौज में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिरा, 30 से अधिक मजदूर घायल*
Tags
# उत्तर प्रदेश
About Manvi media
उत्तर प्रदेश
Tags
उत्तर प्रदेश
Post Top Ad
Author Details
.